>>: कॉलेज के बाथरूम में लड़की का MMS बनाने वाला गिरफ्तार, बोला- हां मैंने शूट किया था वीडियो

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भोपाल. भोपाल में ITI (आईटीआई) कैंपस के बाथरूम (BATHROOM) में कपड़े चेंज (CLOTH CHANGING)कर रही लड़की (GIRL STUDENT) का वीडियो (VIDEO)बनाए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की का MMS बनाने वाले एक आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कैंपस का ही पूर्व छात्र है जिसने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा है कि उसने ही छात्रा का वीडियो अपने मोबाइल से शूट किया था। इस मामले में दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि मामला 17 सितंबर का है जब बाथरूम में कपड़े चेंज करते वक्त छात्रा का वीडियो बनाया गया था और 20 सितंबर को इस मामले का खुलासा हुआ था। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था और इस मामले में सीएम शिवराज सिंह ने भी नाराजगी जाहिर की थी।

 

आरोपी का कबूलनामा- हां मैंने शूट किया था वीडियो
भोपाल के गोविंदपुरा स्थित आईटीआई कैंपस के बाथरूम में कपड़े बदल रही छात्रा का वीडियो शूट कर उसे ब्लैकमेल करने के मामले में जिन तीन आरोपियों खुशबू सिंह ठाकुर, राहुल ठाकुर और अयान के नाम सामने आए थे उनमें से खुशबू सिंह ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी कैंपस के ही पूर्व छात्र हैं। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी खुशबू सिंह ठाकुर ने कबूल किया है कि उसने ही छात्रा का एमएसएस अपने मोबाइल से शूट किया था। साथ ही उन्हें पुलिस को बताया कि लड़की के एक दोस्त से राहुल नाम के आरोपी का विवाद चल रहा था और इसी का बदला लेने के लिए उसने राहुल के कहने पर छात्रा का वीडियो अपने मोबाइल में शूट किया था। आरोपी राहुल व अयान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें- लड़की जहां जाती है वहां मिलता है लेटर, लिखा होता है- 'तुम मेरी न हो सकी तो किसी की नहीं होने दूंगा'

छात्रा की जुबानी घटना की पूरी कहानी...
भोपाल की अशोकागार्डन पुलिस ने 20 सितंबर को एक छात्रा को एक लड़के के साथ रेलवे स्टेशन पर बैठे देखकर संदिग्ध समझकर उन्हें पकड़ा था और जब उनसे पूछताछ की थी तो छात्रा के एमएमएस कांड का खुलासा हुआ था। तब पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया था कि वो पिपलानी इलाके की रहने वाली है और गोविंदपुरा स्थित ITI में पढ़ती है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कॉलेज में कार्यक्रम था। इसी दौरान वो कपड़े चेंज करने के लिए बाथरूम गई थी जहां पर कैंपस के पूर्व छात्र राहुल ठाकुर, खुशबू ठाकुर और अयान ने उसका कपड़े बदलते वक्त वीडियो बना लिया था। इसके बारे में उसे उस वक्त पता चला जब आरोपियों ने उसके दोस्त को वो वीडियो दिखाया। दोस्त ने छात्रा को वीडियो के बारे में बताया तो वो हैरान रह गई। इसके बाद आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे और पैसों की डिमांड की जा रही थी। धमकी देते थे कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर देंगे, तुम्हें बदनाम कर देंगे। तुम्हारे मां-बाप को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो आरोपियों को दे सकें और न ही माता-पिता को इस बारे में बताने की हिम्मत थी इसलिए दोनों घर से भाग रहे थे। इसके बाद ही मामला सामने आया था हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ें- फॉर्म हाउस में कॉल गर्ल्स के साथ भाजपा पार्षद और रईसजादे मना रहे थे पार्टी, जल्द सामने आएगा पूरा सच ?

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews2400@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.