>>: Digest for May 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

बीना. पूर्व से तैयारियां न होने के कारण हर वर्ष समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र पर गेहूं खराब होता है और इस वर्ष भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान गढ़ा पड़रिया समिति पर हुआ है और यहां गेहूं अंकुरित हो गया है। इसके बाद भी लापरवाही जारी है।
गढ़ा पड़रिया समिति पर करीब चार हजार बोरियां खुले आसमान के नीचे रखी हुई थीं। रविवार की रात से हुई बारिश के बाद करीब एक हजार बोरियां पानी भी भीग गई और इसमें करीब छह सौ बोरियां पानी में डूब गई थीं, जिससे नीचे कीचड़ हो गया था। मंगलवार दोपहर जब कीचड़ में दबी बोरियां को बाहर निकाला गया तो गेहूं का अंकुरण बोरियों के ऊपर आ गया है। बारिश में खराब हुई बोरियों को तत्काल खोलकर सुखाया जाना था, लेकिन बोरियों की चबूतरा पर छल्ली लगा दी गई हैं, जिससे गेहूं पूरी तरह खराब हो जाएगा और यही गेहूं वेयरहाउस भेज दिया जाएगा। समिति प्रबंधक विजय रावत ने बताया बुधवार को मौसम साफ होने के बाद गेहंू को सूखने के लिए डाला जाएगा। अभी सुरक्षित रखने के लिए उसकी छल्ली लगाई जा रही हैं।
पहले नहीं रखा गया सुरक्षित
जिस जगह तौल हो रही है वहां एक पक्का चबूतरा बनाया गया है और यह चबूतरा खाली है, लेकिन उसपर बोरियों को लगवाने के बजाय जमीन में रखी रहने दीं। यदि समय पर बोरियों को सुरक्षित कर दिया गया तो सैकड़ों क्विंटल गेहूं खराब नहीं होता।
किसानों के गेहूं की नहीं हो पाई तौल
25 मई तक गेहूं की खरीदी होनी है, लेकिन अभी तक सभी किसानों का गेहूं नहीं खरीदा गया है और बताया जा रहा है कि सिर्फ गढ़ा पड़रिया समिति के ही करीब सौ किसान गेहूं की तौल कराने रह गए हैं। अन्य समितियों पर भी अभी तौल बाकी है। समितियों पर बारदाने की कमी भी बताई जा रही है।
सुरक्षित जगह पर रखवाया जा रहा है गेहूं
जो बोरियां भीगी हैं उन्हें सुरक्षित जगह पर रखवाया जा रहा है और बाद में उनका बारदाना बदला जाएगा, जिससे गेहूं खराब न हो।
प्रकाश नायक, एसडीएम, बीना

बीना. मंगलवार की शाम में चली आंधी से शिवाजी वार्ड में एक पेड़ टूटकर मकान व बिजली के तार पर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई भी आसपास नहीं था, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब चार बजे तेज आंधी में शिवाजी वार्ड में लगा करीब चालीस साल पुराना पेड़ टूटकर साबिर खान के घर पर गिर गया, जिससे उसकी दीवार टूट गई। पेड़ की डाल पहले बिजली के तारों पर गिरी थी, जिससे खंभा टेड़ा हो गया और तार गिरने से आसपास करंट फैल गया थी। लोगों ने समय रहते खतरे को भांपते हुए बिजली कंपनी को सूचित कर बिजली सप्लाई बंद करवा दी, नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी। जिस समय पेड़ गिरा था उस समय लोग घरों में थे और पेड़ के पास कोई नहीं था, जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। इसके बाद सुधार कार्य किया गया। पास में रहने वाले रोहित सेन ने बताया कि कई सालों से बिजली खंभा खराब है। नीचे से खंभा खराब होने की सूचना बिजली कंपनी को भी दी जा चुकी है, लेकिन वहां केवल क्लेम्प लगाकर उसे खड़ा किया गया है। जिससे हरदम लोगों को खतरा रहता है फिर भी इसे बदला नहीं गया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.