>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
lockdown : सोमवार को इतनी देर खुलेगा बाजार, 22 अप्रैल तक इनको मिलेगी लॉकडाउन में छूट Sunday 11 April 2021 07:07 AM UTC+00 ![]() जबलपुर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम और छावनी परिषद जबलपुर की सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन की अवधि 22 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी गई है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शनिवार रात को ये आदेश जारी किया। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में भी इस बात पर सहमति बनी थी। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किराना दुकानें खुलेंगी लॉकडाउन में कुछ छूट भी दी जाएगी। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किराना दुकान, पोल्ट्री, पशु आहार और आटा चक्की खुली रहेंगी। राशन की होम डिलेवरी भी की जा सकेगी। इसी प्रकार सब्जी मंडी, सब्जी और फल की दुकानें सुबह 4 बजे से सुबह 9 बजे तक खोली जा सकेंगी। सब्जी व फल चलित वाहनों से घर-घर जाकर बेचे जा सकते हैं। मुख्यमंत्री की कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ हुई वीसी बैठक में बनी सहमति सीएम ने ली बैठक
![]() लॉकडाउन में इन सेवाओं में मिलेगी छूट प्रशासन आमजन के सामने रखे सही आंकड़े
![]() इन पर रहेगा प्रतिबंध अत्याश्यक सेवाओं वाले कार्यालय भी खुलेंगे- स्वास्थ्य, पुलिस, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, राजस्व, विद्युत, दूरसंचार, नगर निगम, आपदा प्रबंधन, पेयजल, टेलीकॉम, डाक सेवा, लेखा शाखा, बैंक, एटीएम, कोरोना ड्यूटी। पूर्व से निर्धारित तिथियों पर विवाह की अनुमति - पूर्व से निर्धारित तिथियों में विवाह समारोह की अनुमति प्रदान की गई है। कार्यपालिक दंडाधिकारी से परमीशन लेना जरूरी होगा। इसमें दोनों पक्षों को मिलाकर केवल 50 लोग शामिल हो सकेंगे। |
corona pandemic: जबलपुर में कोरोना बेकाबू, कम पड़ रहे आइसीयू बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर Sunday 11 April 2021 07:27 AM UTC+00 ![]() जबलपुर। शहर में कोरोना इस बार ज्यादा संक्रामक है। यह फेफड़ों और श्वसन तंत्र में आसानी से फैल रहा है। इसकी वजह से निमोनिया हो रहा है, जो कोरोना को और घातक बना रहा है। पहले की तुलना में इस संक्रमण के नए लक्षण भी उभर रहे हैं। हर आयु वर्ग के लोगों को संक्रमण जकड़ में ले रहा है। कोरोना के केस हर दिन बढ़ रहे हैं। जांच में देर और बेड की तलाश में अस्पतालों के चक्कर काटने में मरीजों की हालत और बिगड़ रही है। लगातार गम्भीर मरीज बढऩे से शहर के अस्पतालों में आइसीयू बेड भर गए हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने से गम्भीर मरीज जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं। पहले के मुकाबले दोगुने संक्रमित
![]() चौहानी में 21 शव का अंतिम संस्कार
टीके की दो डोज के बाद पॉजिटिव
![]() इंजेक्शन के लिए पर्चा लेकर घूम रहे लोग ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे
|
मदन महल पहाड़ी पर बनेगा ईको जोन, पेड़ों और तालाबों से खुशहाल होगा वीरान पहाड़ Sunday 11 April 2021 07:50 AM UTC+00 ![]() जबलपुर। सुरम्यवादियों, शिलाओं के अद्भुत संतुलन, जल इकाइयों व ऐतिहासिक स्थलों से समृद्ध पहाड़ी पर मदनमहल ईको जोन बनेगा। पहाड़ी की खाली हुई जमीन को संरक्षित करने के सथ ही मूल रूप लौटाकर आमोद-प्रमोद के स्थल विकसित किए जाएंगे। मसलन हट, योग केन्द्र, आकर्षक झूले व मनोरंजन के अन्य साधन विकसित किए जाएंगे। हाईकोर्ट के आदेशानुसार मदनमहल ईको जोन विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार की जाना है। जिससे की संग्राम सागर, मदनमहल किला, शैलपर्ण को एक परिपथ में जोडकऱ मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए जा सकें। विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी में संग्राम सागर, देवताल, ठाकुरताल जल इकाई हैं। ऐसे में बीच शहर में एक अच्छा रमणीय स्थल विकसित किया जा सकता है। फिलहाल पहाड़ी की खाली हुई जमीन संवारने दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। सूपाताल मंदिर के सामने व बैलेंसिंग रॉक के सामने फें सिंग करने के बाद आवाजाही के लिए गेट लगा लिया गया है। पौधरोपण के लिए जमीन तैयार की जा रही है। पौधों की सिंचाई के लिए अगर पाइप लाइन बिछ जाती है तो मार्च में ही पौधरोपण किया जाएगा। सिंचाई का साधन उपलब्ध नहीं होने पर दूसरे चरण का पौधरोपण जुलाई में किया जाएगा।
![]() लौटाया जाएगा प्राकृतिक स्वरूप जैव विविधता रखी जाएगी बरकरार ये हुए थे पहले चरण में काम
पहाड़ी पर दूसरे चरण में सूपाताल मंदिर के सामने की ओर व बैलेंसिंग रॉक के सामने की ओर पौधरोपण किया जाना है। पौधरोपण से पहले जमीन को वैज्ञानिक तरीके से तैयार करना आवश्यक होता है। जिससे पौधरोपण सफल रहे, यही कार्य किया जा रहा है। |
navratri 2021: 52 शक्तिपीठों में शामिल है ये देवी मंदिर, बड़े बड़े तांत्रिक करते हैं साधना Sunday 11 April 2021 08:08 AM UTC+00 ![]() जबलपुर। मां भगवती की 52 शक्तिपीठों में से प्रमुख गुप्त शक्तिपीठ शहर के भानतलैया स्थित बड़ी खेरमाई मंदिर का लिखित इतिहास कल्चुरी काल का लगभग 800 वर्ष पुराना है। लेकिन उसके पूर्व भी शाक्त मत के तांत्रिक और ऋषि मुनि अनंतकाल से यहां शिला रूपी मातारानी की आराधना करते थे। यह मंदिर क्षेत्रीय आदिवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। शक्ति की तंत्रसाधना के लिए मंदिर की ख्याति रही है। संग्रामशाह ने स्थापित की थी प्रतिमा
![]() गांव-खेड़ा की रक्षक हैं माता सोमनाथ के कारीगरों ने बनाया मंदिर हाईटेक है मंदिर की सुरक्षा |
#viralvideo नर्स ने वैक्सीन लगवाने गए बुजुर्ग से की बदतमीजी, वीडियो वायरल Sunday 11 April 2021 07:14 PM UTC+00 ![]() जबलपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुये वीडियो में व्हीएफजे स्थित वेक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगवाने गये बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार करती नजर आई नर्स श्रीमती जूली को व्हीएफजे अस्पताल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से वेक्सीनेशन डूयूटी से हटा दिया है तथा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नर्स द्वारा बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का यह मामला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा व्हीकल फैक्टरी प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था । शर्मा ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये वायरल हुआ वीडियो भेजकर इस प्रकरण में दोषी पाये जाने पर नर्स के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने का आग्रह व्हीएफजे प्रशासन से किया था ।
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |