>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
गर्भवती माताओं में टीकाकरण की धीमी रफ्तार, 22410 के अनुमानित लक्ष्य में 904 को लगे वैक्सीन Tuesday 31 August 2021 06:09 AM UTC+00 ![]() अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पूर्व १८ से ६० वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों में लगाए जाने वाले टीकाकरण अभियान में गर्भवती माताओं में वैक्सीनेशन की गति धीमी है। कोख में पल रहे नवजात और जन्म लेने वाले नौनिहालों की सुरक्षा से पूर्व टीकाकरण की धीमी रफ्तार से तीसरी लहर के सम्भावित खतरे इन माताओं पर मंडरा रहें है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के सम्भावित खतरों में रोजाना मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। लेकिन इन उतार चढ़ाव में चिकित्सा विज्ञान तीसरी लहर से इंकार नहीं कर रहे रहे हैं। बताया जाता है कि कोविड १९ वैक्सीनेशन के लिए जिले में २२४१० गर्भवती माताएं लक्षित की गई है। जिसमें अब तक ९०४ माताओं का टीकाकरण सम्भव हो पाया है। इसमें भी दूसरी डोज के लिए कम माताएं ही उपलब्ध हो सकी है। जबकि २३ जुलाई से आरम्भ हुए गर्भवती माताओं के टीकाकरण में यह लक्ष्य अब तक ३५०० के आसपास होना चाहिए था। लेकिन इनमें मात्र ९०४ गर्भवती महिलाओं को ही टीका लग सका है। विभागीय जानकारी के अनुसार गर्भवती माताओं को टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए जच्चा और बच्चा को सुरक्षित रखने विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें टीकाकरण औ उस दौरान किसी आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर टीकाकरण जिला अस्पताल और सीएचसी सेंटर पर ही कराए जा रहे हैं। जिले में जिला अस्पताल के अलावा ८ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं, इनमें जैतहरी, कोतमा, परासी, कोठी, राजेन्द्रग्राम, फुनगा, वेंकटनगर, करपा हैं। |
नोटिस के बाद भी थाना में उपस्थित नहीं हुए भाजपा नेता, सालभर पूर्व आईटी एक्ट में दर्ज हुआ था अपराध Tuesday 31 August 2021 06:39 AM UTC+00 ![]() अनूपपुर। जैतहरी निवासी भाजपा नेता एवं विंध्य विकास प्राधिकरण पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता पर बिजुरी थाने में आईटी एक्ट के तहत दर्ज अपराध के मामले में विवेचना के लिए बिजुरी पुलिस पिछले एक वर्ष से उन्हें ढूंढ रही है। बार-बार सूचना तथा नोटिस दिए जाने के बाद भी अनिल गुप्ता मामले की विवेचना के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिसको देखते हुए 28 अगस्त को अनिल गुप्ता के जैतहरी निवास वार्ड क्रमांक 12 स्थित मकान पर नोटिस चस्पा करते हुए 30 अगस्त को 11 बजे सुबह थाना बिजुरी में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद 30 अगस्त की शाम तक भी अनिल गुप्ता थाने में नहीं उपस्थित हुए। जिसके बाद अब पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि बिजुरी थाना अंतर्गत कपिलधारा कॉलोनी निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भाजपा नेता अनिल गुप्ता के विरुद्ध अश्लील वीडियो सोशल मीडिया ग्रूप में शेयर किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर 8 सितंबर 2020 को अनिल गुप्ता के विरुद्ध धारा 67 ए आईटी एक्ट का मामला दर्ज करते हुए इसकी विवेचना प्रारंभ की गई। इसके लिए कई बार अनिल गुप्ता को नोटिस जारी करते हुए थाने में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था। |
पुुलिस अधीक्षक ने बिजुरी थाने का किया निरीक्षण, अवैध गतिविधियों को रोकने थाना प्रभारी को दिए निर्देश Tuesday 31 August 2021 07:01 AM UTC+00 ![]() अनूपपुर। हाल के दिनों में सूदखोरों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कोतमा अनुविभाग के थानों में कप्तान द्वारा लगातार निरीक्षण और अपराधों की समीक्षा की जा रही है। जिसमें ३० अगस्त सोमवार को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल बिजुरी थाने परिसर पहुंचते। जहां नवीन थाना भवन का निरीक्षण किया, और निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करते हुए थाने को नए भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके को दिए गए। वहीं वर्तमान संचालित थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए दर्ज अपराधों व पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना अंतर्गत लंबित पड़े अपराधिक मामले एवं अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने एवं थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। |
विरासत: खुदाई में निकली थी प्राचीन प्रतिमाएं, 150 वर्ष पूर्व से गांव के देवस्थल में रखी हैं प्रतिमाएं Tuesday 31 August 2021 05:58 PM UTC+00 ![]() अनूपपुर। जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी के ग्राम छूलकारी के सिद्ध बाबा गढिय़ा धाम में लगभग २०० वर्ष पुरानी प्राचीन प्रतिमाएं रखी हुई हैं। यह प्रतिमाएं यहां उत्खनन के दौरान जमीन के नीचे से पाई गई थी। जिसे ग्रामीणों के द्वारा गांव के देवस्थल में रखते हुए इसकी पूजा अर्चना की जाती है। आज यह स्थल देव स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। ग्रामीणों का दावा है कि यह प्रतिमाएं 200 वर्ष पुरानी है जो खेतों में खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी। ग्राम पंचायत के उपसरपंच मुन्ना लाल सिंह श्याम ने बताते हैं कि हमारे पूर्वजों के द्वारा यह बताया गया कि लगभग 200 वर्ष पूर्व यह प्रतिमाएं खेती करने के लिए हल चलाने के दौरान प्राप्त हुई थी। इन मूर्तियों में भगवान शिव पार्वती, विष्णु, कृष्ण और गणेश की अनेक पुरानी प्रतिमाएं है। जिनके कुछ अंश टूटे हुए थे। जिसे देखकर ग्रामीणों ने इसे देव स्थली मानते हुए निकले प्रतिमाओं को सुरक्षित पेड़ के नीचे रख दिया था। |
कन्हैंया के जन्मोत्सव में माताओं ने बिछाई पलकें, मध्यरात्रि जन्मे यशोदा के नंदलाल Tuesday 31 August 2021 06:09 PM UTC+00 ![]() अनूपपुर। 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैंयालाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैंया लाल की' के गीतों से मंदिरों की चौखट और बाजारों की गलियों में रौनक बनी हुई है। नटखल कन्हैया के जन्म के इंतजार में पलके बिछाई माताओं ने मध्यरात्रि नंद के घर आनंद स्वरूप यशोदा के नंदलाल का जन्म पर खुशियां मनाते हुए उनकी पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में वैदिक मंत्रों के साथ ठाकुर जी पूजा अर्चना की गई। वहीं व्रती माताओं व भक्तों ने घरों के साथ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर रतजगा किया। पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरित किए। हालंाकि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष मंदिरों में भी पूजा पाठ के दौरान लोगों की उपस्थिति ज्यादा नहीं रही। जिला मुख्यालय में यादव महासभा द्वारा जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें यादव समाज के लोगों ने बढ-चढक़र हिस्सा लिया। इसके अलावा जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, भालूमाड़ा, अमरकंटक सहित ग्रामीण अचंलों में भी श्रीकृष्णा जन्मअष्टमी की धूम रही। मंदिरों को विशेष रूप में सजाए गए थे। कोतमा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिर मेंं विशेष सजावट की गई थी एवं संध्या के साथ विशेष अनुष्ठान के साथ भजन कार्यक्रम किए गए। रात 12 बजते ही श्री कृष्णा जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण का गंगा जल एवं पंचामृत से अभिषेक कराया गया एवं आकर्षक वस्त्र आभूषण पहना कर पूरा श्रंगार किया गया। परंपरा अनुसार पूजन उपरांत भक्तों को बूंदी, धनिया, पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया। जबकि समिति द्वारा कोविड.19 के गाइडलाइन में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया गया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |