>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
100 में से 80 आरोपियों को ढूंढ रही है पुलिस, 9 करोड़ के गबन का मामला Monday 27 June 2022 11:32 AM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा। करीब दो वर्ष पूर्व प्रकाश में आए नौ करोड़ रुपए के घोटाले में 80 आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से यह मामला पूरी तरह से ठंडे बस्ते में है। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की कृषि शाखा में नौ करोड़ रुपए का गबन हुआ था। मुख्य आरोपी संविदा पर कार्य करने वाला वर्धमान सिटी निवासी कृष्णा साहू था। जांच के बाद बैंक के अन्य अधिकारियों को भी घोटाले में लिप्त पाया गया और इसी के आधार पर उनके खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। इस मामले को दो वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक 80 आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। ये वे लोग हैं जिनके खातों में गबन की राशि का कुछ हिस्सा स्थानांतरित किया गया है। पुलिस की तमाम जांच और कार्रवाई पूरी होने के बाद भी इन पर कार्रवाई न होना समझ से परे है। वहीं अभी तक इस प्रकरण में आरोपियों से कितनी राशि की वसूली हुई है, इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। आम जनता के रुपए की बंदरबांट करने वाले अभी खुलेआम घूम रहे हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की कृषि शाखा के ऑडिट, स्पेशल ऑडिट और तमाम जांच के बाद पुलिस को दस्तावेज सौंपे गए थे। इस प्रकरण में पुलिस ने फिर अपने स्तर से जांच की, जिसके बाद सौ लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें से मुख्य आरोपियों को कुछ ही दिनों में हिरासत में ले लिया था। बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर अपराध दर्ज होने के बाद उन्हें निलम्बित कर दिया गया। यह छिंदवाड़ा के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है।
सौ लोगों को बनाया गया था आरोपी जांच रिपोर्ट में संदेहियों के नाम मिले हैं। पुलिस अपने स्तर पर अब जांच करेगी कि जिनके नाम दिए गए हैं वे प्रकरण में किस हद तक शामिल हैं। उनके खातों में राशि डाली तो उन्हें जानकारी है भी या नहीं। -सुमेर सिंह जगेत, टीआइ, कोतवाली |
Election: प्रथम चरण के मतदान में ही नजर आया उलटफेर, पढ़े पूरी खबर Monday 27 June 2022 12:45 PM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. विकास खंड की ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में सरपंचों के परिणाम के आधार रूझान सामने आ रहे है। जिसमें राफा में सरपंच पद के रोचक मुकाबले में जनपद अध्यक्ष रही कैलाशवती पंद्राम अपनी नजदीकी प्रत्याशी प्रीति सरयाम से हार की कगार पर बताई जाती है। अमरवाड़ा में 84.47 प्रतिशत मतदान अमरवाड़ा. क्षेत्र में शनिवार को हुए पंचायत निर्वाचन में 84.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक था। मतदाता अधिक होने से टोकन देने के बाद शाम तक मतदान जारी रहा। इसके बाद रात्रि 12 बजे तक मतों की गिनती चलती रही। निर्वाचन अधिकारी छवि पंत ने बताया है कि अमरवाड़ा विकास खंड में कुल मतदाता 1 लाख 8616 हैं। शनिवार को हुए मतदान में 47,254 पुरुषों तथा 44,805 महिलाओं सहित कुल 92 हजार 60 मतदाताओं ने वोट डाले। पंत ने बताया पंच ,सरपंच व जनपद सदस्यों के मतपत्रों का सारणी करण किया गया। परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को होगी। बांकामुकासा में अंकिता, सिंगोड़ी में कपिल आगे
झिरपा . जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक दो से देवी प्रसाद पटेल निर्वाचित हुए हैं। ब्रह्मोरी खुर्द ग्राम पंचायत निवासी पटेल का चुनाव चिन्ह झोपडी था। वहीं ग्राम पंचायत झिरपा के सरपंच पर के लिए सुनील मर्सकोले के प्रति मतदाताओं का रुझान दिखा है। इसी तरह वार्ड एक से राजवती, वार्ड दो मीनाक्षी धुर्वे, वार्ड 4 दीपक राय, वार्ड 5 मुन्नी बाई , वार्ड 6 उदय सिंह, वार्ड 7 रमेश राय, वार्ड 11 सिमरती मर्सकोले, वार्ड 12 आरती डेहरिया, वार्ड 13 नीतू मर्सकोले, वार्ड 14 से देवी सिंह ठाकुर, वार्ड 15 राकेश राय , वार्ड 16 शकुन बाई, वार्ड 17 से कलिया बाई पंच के लिए बढ़त बनाए हुए है। |
Nagalok Darshan: दो साल बाद होंगे दुर्गम नागलोक दर्शन, उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब Monday 27 June 2022 01:13 PM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा/परासिया. नागद्वारी मेले के आयोजन को लेकर कोयलांचल के श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। दस दिनों तक चलने वाले इस मेला में शामिल होने के लिए लम्बी और कठिन यात्रा को पूरा कर श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहीं वापसी में एक माह तक कठिन विधि को अपनाते हैं, जिसमें अपने हाथ का बना भोजन ही करते और जमीन पर सोते हैं। नागपंचमी के अवसर पर पचमढ़ी में लगने वाला दस दिवसीय मेला इस बार 25 जुलाई से 3 अगस्त 22 तक होगा। कोरोना संक्रमण के चलते गत दो साल से मेला आयोजन प्रतिबंधित रहा है। |
निकाय अधिकारी पर अनुबंध करना पड़ रहा भारी Monday 27 June 2022 04:05 PM UTC+00 ![]() छिन्दवाड़ा/परासिया. न्यूटन- चिखली सीएमओ ने एक कर्मचारी पर विभागीय जानकारी अनाधिकृतों को उपलब्ध करवाने, लगातार प्रशासन के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले इसी कर्मचारी ने सीएमओ के खिलाफ अनुबंध पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी ।सीएमओ अजय ठाकुर ने नोटिस जारी कर कर्मचारियों को समस्त मामले में लिखित जवाब प्रस्तुत करने के लिए तीन दिनों का समय दिया है। नोटिस में नप की जानकारी दूसरों को देने, कत्र्तव्य पालन में लापरवाई और प्रशासन के खिलाफ लगातार शिकायतेें करने का आरोप लगाया गया है। वहीं शिकायतकर्ता मोनू इरपाची ने आरोप लगाया कि हम तीन भाई जुलाई 16 से पदस्थ हैं।दिसम्बर 21 से हम दो भाइयों को कुशल का वेतन दिया, किन्तु एक भाई को अद्र्धकुशल का वेतन दे रहे हैं। अनुबंध अनुसार हम तीनों भाइयों को अकुशल कर्मचारी के रूप में काम पर रखा गया है। मोनू ने गत एक जुलाई 21 से 4 अगस्त 21 तक अर्जित अवकाश लिया,किन्तु मांग होने पर मेडिकल सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया। जिसका भुगतान नहीं हुआ है। वहीं जनवरी 19 से सितम्बर 21 के बीच अकुशल का भी वेतन भुगतान नहीं किया गया। मामले को लेकर 18 जून 22 को नगरीय निकाय में शिकायत की गई।अनुबंध पर मिली है नौकरी : न्यूटन चिखली की पेंचनदी में डैम बना व आनेजाने का रास्ता और पाइपलाइन विस्तार कार्य निजी जमीन पर हुआ। जिसके लिए भूस्वामी से हुए अनुबंध के अनुसार उसके तीन बेटों को निकाय में अकुशल मजदूर के रूप में काम पर रखा। उनके खेत स्थित निवास पर पानी, बिजली की व्यवस्था बनाई जाएगी, किन्तु ऐसा नहीं होने पर शिकायत की गई। |
gupt navratri: इस बार कई शुभ संयोगों के साथ मनेगी गुप्त नवरात्रि Tuesday 28 June 2022 07:33 AM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा. आषाढ़ माह गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ गुरू पुष्य नक्षत्र एवं सिद्धि योग में 30 जून से होगा। यह नवरात्रि पूरे नौ दिन के रहेगी। आठ जुलाई भड़ली नवमी के दिन अबूझ मुहूर्त के साथ गुप्त नवरात्री का समापन होगा। नवरात्रि का पावन त्योहार आदिशक्ति मां दुर्गा को समर्पित माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल भर में कुल चार नवरात्रि आते हैं। जिसमें से दो चैत्र व शारदीय और दो गुप्त नवरात्रि होती है। आषाढ़ मास में पडऩे वाले नवरात्रि को आषाढ़ गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धुम्रावती, मां बंगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है। इस साल गुप्त नवरात्रि बेहद शुभ संयोग में शुरू हो रहे हैं। गुप्त नवरात्रि के पहले दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति इस दिन का महत्व बढ़ा रही हैं। इस वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 29 जून को सुबह 8.22 से प्रारंभ होकर दूसरे दिन सुबह 10.49 तक यह तिथि रहेगी। सूर्य उदया तिथि की प्रधानता होने के कारण आषाढ़ शुक्ल पक्ष गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ 30 जून से माना जाएगा। बन रहे हैं ये खास योग इसलिए मनाया जाता है गुप्त नवरात्रि इच्छाओं की पूर्ति के लिए की जाती है पूजा |
Negligence: दुकानों में मिठाई को लेकर दो साल बना था यह सख्त नियम, फिर भी लोग हो रहे बीमार Tuesday 28 June 2022 07:54 AM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा. मिठाई दुकानों में फूड सेफ्टी के नियम दरकिनार कर दिए गए हैं। मिठाई दुकानों में सजाकर रखी मिठाइयों में उसे सुरक्षित उपयोग की तारीख की जानकारी ग्राहकों को नहीं दी जा रही है। दुकानदारों नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से बासी मिठाई बेच रहे हैं। बड़ी बात यह है कि वे मिठाई की ट्रे या पैकेट पर बेस्ट बिफोर डेट भी अंकित नहीं कर रहे हैं, जबकि दो साल पहले इसे अनिवार्य कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इन दुकानों पर कार्यवाही करने वाले जिम्मेदार भी नदारद हैं। अन्जाने में लोग बासी मिठाई खरीद रहे हैं। उसे खाकर लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पताल में प्रतिदिन लोग अपच, पेट दर्द, दस्त और आंतों में संक्रमण की शिकायत लेकर आ रहे हैं। गुलाबरा निवासी राकेश प्रजापति ने बताया कि त्योहार के आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो जाता है। दशहरा, दिवाली में हर जगह सेम्पल लिए जाते हैं और कार्यवाही की जाती है, लेकिन इसके बाद जिम्मेदार विभाग कार्यवाही करना भूल जाता है। ऐसे में हलवाइयों के हौंसले बुलंद हो जाते हैं। इस समय शहर में अधिकतर मिठाई दुकानों में नियम का पालन नहीं हो रहा है। शहर में हलवाई मिठाई में न तो बेस्ट बिफोर डेट दर्ज कर रहे हैं और न ही एक्सपायरी डेट का उल्लेख। जबकि मिठाई के उपयोग को सुरक्षित बनाने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मिठाई की ट्रे या पैकेट पर बेस्ट बिफोर डेट अंकित करना अनिवार्य किया था।
जिले में 6 सौ से अधिक दुकान
इनका कहना है... पुरुषोत्तम भदौरिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी |
WEATHER: दो घंटे में चार इंच बारिश, शहर हुआ पानी-पानी Tuesday 28 June 2022 08:16 AM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा. रविवार को मानसून की पहली तेज बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया। बारिश के साथ ही बादल भी खूब गरजे। जिससे घरों में बच्चे, बुजुर्ग सहम गए। दोपहर तीन बजे से लगभग दो घंटे झमाझम बारिश ने नगर पालिका निगम की पोल खोलकर रख दी। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा विकासखंड में 105.8 एमएम बारिश(4 इंच) दर्ज की है। भारी बारिश की वजह से नीचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। भरतादेव रोड, पुराना बैल बाजार, सुकलुढाना, पातालेश्वर क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई। ऐसे में लोग घर से नहीं निकल पाए। शहर में जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले रविवार सुबह तेज धूप का लोगों को सामना करना पड़ा। इसके बाद दिन भर धूप छांव की आंख मिचौली चलती रही। दोपहर तीन बजे मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। इसके बाद बूंदाबादी और फिर बादलों की गरज एवं बिजली की चमक के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। शाम 5 बजे के आासपास बारिश कम हुई। वहीं देर रात तक रूक रूककर बूंदाबादी का सिलसिला जारी रहा। रविवार को जिले में पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा सहित अन्य विकासखंड में झमाझम बारिश की सूचना मिली है। 123.9 मिमी बारिश दर्ज |
RSS University: कॉलेजों में सैकड़ों विद्यार्थी फेल, विश्वविद्यालय विशेष प्रावधान के लिए भेज रहा प्रस्ताव Tuesday 28 June 2022 08:29 AM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा ने बीते दिनों स्नातकोत्तर के विभिन्न सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। जिसमें सैकड़ों विद्यार्थी दो से अधिक विषय में फेल हो गए हैं। बड़ी बात यह है कि फेल होने वाले विद्यार्थियों में न सिर्फ छिंदवाड़ा जिले के बल्कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सिवनी, बालाघाट, बैतूल के भी शामिल हैं। कुछ कॉलेजों में तो स्थिति ऐसी है कि 100 में से 80 विद्यार्थी फेल हो गए हैं। नियम के अनुसार अगर विद्यार्थी दो से कम विषय में फेल होता है तो उसे उस विषय में एटीकेटी दे दी जाती है और वह दूसरे सेमेस्टर में प्रोन्नत हो जाता है, लेकिन अगर दो से अधिक विषय में फेल होता है तो उसे उसी सेमेस्टर में पढऩा होगा। गौरतलब है कि कोविड की वजह से मार्च 2019 में कोरोना की पहली लहर की वजह से कॉलेज बंद हो गए। इसके बाद विद्यार्थियों को घर पर ही रहकर अध्यापन करना पड़ा। विद्यार्थियों को एक साल पिछले कक्षा में प्राप्त अंक एवं अन्य नियमों के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया। इसके बाद कोरोना के हालात कुछ सामान्य हुए तो ओपन बुक पद्धति से परीक्षा आयोजित हुई। ऐसे में विद्यार्थियों को शैक्षणिक माहौल नहीं मिल पाया। कॉलेज में अध्यापन कार्य न होने से शिक्षा का स्तर भी गिर गया। उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2022 में विद्यार्थियों की ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने का आदेश जारी किया। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय ने फरवरी 2022 में स्नातकोत्तर में विभिन्न सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ऑफलाइन मोड से परीक्षा आयोजित की। कुछ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जून माह में जारी हो गए हैं। जिसमें कई विद्यार्थी फेल हो गए हैं। हालांकि विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने अधिकतर प्रश्नों को हल किया है। भले ही उन्हें उत्कृष्ट अंक न मिले, लेकिन वे फेल नहीं हो सकते। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य से खेल रहा है। विद्यार्थियों ने उत्तरपुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन कराने की मांग की है। पुनर्गणना का है प्रावधान
इनका कहना है... डॉ. एमके श्रीवास्तव, कुलपति, आरएसएस विश्वविद्यालय, छिं. |
EDUCATION: चार माह बाद भी नहीं कराई कोविड छात्रों की परीक्षा Tuesday 28 June 2022 08:41 AM UTC+00 ![]()
|
कुएं से निकला ऐसा पानी कि उमड़ पड़े लोग, बाल्टियां—बोतल भरने के लिए लग गई लंबी कतार Tuesday 28 June 2022 12:45 PM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक अनोखी घटना हुई। यहां के एक पुराने कुएं से पानी निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. हैरान करने वाला यह मामला ग्राम सिंगोड़ी का है जहां के सालों पुराने कुएं का पानी लेने के लिए लोगों में होड़ जैसी लग गई. दरअसल कुएं से एकाएक गरम पानी निकलने लगा था. जैसे ही यह बात फैली कुएं के पास गांववालों की भीड़ लग गई. लोग इसे आस्था से जोड़कर देखने लगे और बाल्टियों व बोतलों में पानी भरकर घर ले गए। सिंगोड़ी स्थित यह कुआं करीब 300 साल पुराना बताया जा रहा है। पुराने कुएं से गर्म पानी निकलने की बात जैसे ही फैली वैसे ही लोगों का हुजूम लगने लगा। देखते ही देखते यहां भीड़ लग गई। लोग इसे चमत्कार का नाम देने लगे। कई लोगों ने कुएं से निकला गर्म जल अपने शरीर पर छिड़क लिया. कई ग्रामीण यह पानी बोतलों में भरकर अपने घर भी ले गए। कुएं से एकाएक गर्म जल क्यों और किस कारण से निकलने लगा इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। जानकारी के अनुसार सिंगोड़ी में एक कबीरबाड़ा है जोकि कबीर पंथ गुरु की जीवित समाधि स्थल है. इसी से लगा हुआ एक पुराना कुआं है। बताते हैं कि कुएं से पिछले कुछ दिनों से गुनगुना पानी निकल रहा था लेकिन सोमवार रात इससे बहुत गर्म पानी निकलने लगा। इतना ही नहीं, कुएं के अंदर बुलबुले दिखाई देने लगे और भाप भी निकलने लगी। यह खबर सुनते ही लोग कबीरबाड़ा पहुंचने लगे और कुएं से निकले जल को स्पर्श कर उसके गर्म होने की पड़ताल करने लगे। लोग इसे जीवित समाधि स्थल का चमत्कार मानते हुए अपने शरीर पर भी छिड़कने लगे. यहां उपस्थित कुछ लोगों ने भूगर्भीय हलचल के कारण पानी गरम होना करार दिया. अब कुएं से अचानक गर्म पानी निकलने की भूगर्भ वैज्ञानिकों द्वारा जांच की बात कही जा रही है। |
Heavy Rain: पहली बारिश ने बरपाया कहर, कहीं खंभे गिरे कहीं, टूटे तार Tuesday 28 June 2022 01:16 PM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. इलाके में रविवार को हुई तेज बारिश के कारण कई जगह बिजली लाइन के तार टूट गए। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से इन्सुलेटर सहित ट्रांसफार्मर पर लगे डीयू फट गए । कई गांवों में बिजली गुल हो गई। रविवार शाम से लेकर सोमवार रात तक बिजली गुल रही।
![]() खेतों में बीज सहित मिट्टी बही पहली बारिश में ही गहरानाला में लगा जाम छिंदवाड़ा/रामाकोना. नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग स्थित गहरानाला पर पांच साल से बन रहे पुल का निर्माण अब तक पूरा नहीं होने से पहली बारिश में ही यहां जाम की स्थिति बन गई है। रविवार को हुई बारिशसे गहरानाला उफान पर आ गया। नागपुर -छिंदवाड़ा मार्ग पर लगभग 2 घंटे जाम लगा रहा। ![]() |
बारिश में सरकारी लापरवाही पड़ सकती है भारी Tuesday 28 June 2022 01:29 PM UTC+00 ![]() मानसून में जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। शहरों में खुले पड़े नाले और शहरों में मरम्मत के अधूरे काम जानलेवा हो सकते हैं। शहरों में मानसून से पहले तक सडक़ों पर गड्ढे भी हादसों को बढ़ाते हैं। मानसून की शुरुआती बारिश में ही शहरों में ऐसे मामले सामने आने लगे हैं। यह हाल प्रदेश के लगभग सभी शहरों में एक सा है, सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सडक़ पानी पानी हो गई तो सबसे नियोजित शहरों में शामिल छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय का हाल भी ऐसा ही रहा। यहां 2 घंटे की बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। तेज बारिश ने चाक-चौबंद दावों की पोल खोल दी। कई जगह यातायात अवरुद्ध हो गया। निगम प्रशासन ने मानसून से पहले ही डायवर्शन रोड का काम पूरा करने का दावा किया, लेकिन समय पर पुलिया नहीं बन सकी। लेटलतीफी अकेले छिंदवाड़ा तक ही सीमित नहीं है। प्रदेशभर में जर्जर और क्षतिग्रस्त पुल-पुलियाओं की संख्या हजारों में है। मानसून से पहले लोक निर्माण विभाग सूची तैयार करता हैं। सुरक्षा और निगरानी के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन आदेश कागजों तक सीमित रहते हैं। छिंदवाड़ा में तो डायवर्सन मार्ग बहने के बाद भी न विभाग के कर्मचारी नजर आए और न पुलिसकर्मी। प्रतिवर्ष ऐसे हादसों में असमय कई जान जाती है फिर भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुलती। आम लोग भी जागरूकता का परिचय नहीं देते। जर्जर पुल-पुलिया से सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण इलाकों में होती है। अतिवृष्टि से यातायात बंद हो जाता है। गांव टापू में तब्दील हो जाते हैं। बीमार पडऩे पर समय से अस्पताल पहुंचने में समस्या आती है। कई बार उफनते नदी-नाले पार करने पड़ते हैं। फिर भी मानसून से पहले पुल-पुलियाओं के निर्माण की कार्ययोजना नहीं बनाई जाती। हादसे होने के बाद अफसरों की नींद टूटती है। यदि समय रहते ध्यान दिया जाए तो आमजन को परेशानी से बचाया जा सकता है। हादसों को रोका जा सकता है। आमजन को भी जोखिम भरे स्थानों से आवागमन करने से बचना चाहिए। जल्दबाजी में जान भी जा सकती है। पुलिस और प्रशासन को निगरानी पर फोकस करना चाहिए। जर्जर पुल और पुलियाओं के दोनों किनारों पर सूचना बोर्ड लगा देना चाहिए। अतिवृष्टि की स्थिति बनने पर यातायात पूरी तरह बंद कर देना चाहिए। |
Election: अंतिम समय जीत के लिए जोड़-तोड़ में जुटे उम्मीदवार Tuesday 28 June 2022 01:31 PM UTC+00 ![]() छिंदवाड़ा/सौंसर. जिला, जनपद व ग्राम पंचायत के एक जुलाई को होने वाले चुनाव में प्रत्याशी दिनरात मेहनत कर रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। गांवों में भी जिला पंचायत सदस्य से लेकर सरपंच में जीत-हार की कयासबाजी चल रही है। कई ग्राम पंचायतों में रिश्तेदारों के बीच मुकाबला होने के कारण चुनाव दिलचस्प बना हुआ है। जिला पंचायत क्षेत्र 23 व 24 के कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आप, गोंडवाना सहित निर्दलीय प्रत्याशी गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे है। जिला पंचायत 23 में भाजपा समर्थित संदीप मोहोड, कांग्रेस समर्थित अनिल ठाकरे, बसपा से पूनम पगारे, निर्दलीय प्रशांत रामराव महाले, सुमन पातुरकर, देवदास परतेती के बीच मुकाबला है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |