>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
कबाड़ गोदामों में आग बुझाने के नहीं इंतजाम Tuesday 30 April 2024 12:50 PM UTC+00 कटनी. जबलपुर के खजरी खिरिया स्थित कबाड़ के गोदाम में हुए भीषण विस्फोट को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने सोमवार को शहर में संचालित कबाड़ गोदामों की जांच की। देरशाम पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन सीएसपी ख्याति मिश्रा, थाना कुठला प्रभारी अभिषेक चौबे, थाना एनकेजे प्रभारी नीरज दुबे, चौकी बस स्टैंड प्रभारी अंकित मिश्रा के साथ चाका स्थित कबाड़ी गोदाम राजीव गुप्ता, सिकंदर, दाऊद (रामभानी) खान के यहां औचक जांच के लिए पहुंचे। चेकिंग के दौरान कबाड़ गोदाम में रखे रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों को भी चैक किया जा रहा है। जांच के दौरान कबाड़ का काम करने वाले व्यापारियों को पाबंद किया गया है कि कोई भी चोरी का माल नहीं ले। इसके बावजूद अगर किसी भी कबाड़ व्यापारी के यहां स्क्रेब में चोरी का सामान बरामद हुआ तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एसडीएम की जांच में मिली जमकर खामियां- एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों व नगरनिगम के अफसरों के साथ दोपहर बाद कार्रवाई शुरू की। उन्होंने शहर में १० गोदामों की जांच की, जहां गंभीर लापरवाही मिली। एसडीएम ने बताया कि गोदामों में खरीदी-बिक्री का हिसाब नहीं मिला। किसी भी गोदाम में आग बुझाने के लिए पानी, रेत व फायर फाइटर उपलब्ध नहीं थे, जिसपर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। गोदामों में काम करने वाले मजदूरों का रिकॉर्ड भी नहीं मिला है। शहर में चल रही 54 गोदामें |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews2400@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |