>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी, कहा-कर्मचारियों के एरियर्स की एक-एक पाई का भुगतान होगा Tuesday 26 January 2021 10:26 AM UTC+00 रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा एसएएफ ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौथीबार मुख्यमंत्री बनने के बाद विंध्य की धरती पर ध्वजारोहण करने आया हूं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को नमन और कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देकर देश में आजादी की ज्योति जलाई। अंग्रेजों से अंडमान निकोबार द्वीप को आजाद कराकर नेताजी ने तिरंगा फहराया। आज उन वीरों को नमन है, जिनके त्याग और बलिदान से देश को आजादी मिली। पिछड़ी जाति की तरह सवर्ण आयोग गठित करेंगे उन्होंने कहा, नशे के सौदागरों से भावी पीढ़ी को खोखला नहीं होने देंगे। हर समाज के युवाओं को हम बचाएंगे। पढऩे के लिए हर वर्ग के छात्रों का खर्च भाजपा की सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग के विकास के लिए पिछड़ी जाति की तरह सवर्ण आयोग गठित करेंगे। मध्य प्रदेश में दस प्रतिशत गरीब सवर्ण को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पहले प्रदेश में कोरोना महामारी का संकट आया। हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस और प्रशासन के लोगों ने अपने प्राण संकट में डालकर आम जनता की सेवा की। देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने कोरोना को हराने की निर्णायक लडाई लड़ी। उन्होंने कहा कि रीवा सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार है। तेजी से काम किया जाएगा। माफियाओं के कब्जे से 8 हजार करोड़ की खाली कराई जमीन किसानों को 83 हजार करोड़ से अधिक लाभ मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी ![]() |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |


