रीवा। राजस्थान से आए महिला व युवक ने सप्ताह भर रुककर एक बच्ची का अपहरण कर लिया। आरोपी बच्ची को फोरव्हीलर से ले जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। घटना के बाद पुलिस के ढुलमुल रवैये ने आरोपियों को भागने का पर्याप्त अवसर दिया जिससे दो दिन बाद भी न तो बच्ची का पता चला और न ही आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी मिल पाई है।
सप्ताह भर पूर्व फोरव्हीलर वाहन से मऊगंज आए थे आरोपी
घटना मऊगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सप्ताह भर पूर्व फोरव्हीलर वाहन में एक महिला, युवक और 9 साल का बच्चा मऊगंज आए थे। वे कस्बे में स्थित दुकानों में गिट्टी लोड करने का काम करते थे और रात में गाड़ी के अंदर ही सो जाते थे। इस दौरान आरोपियों ने बड़ी सफाई से ही समीप ही रेहने वाले एक परिवार से मेलजोल बढ़ाया और महिला ने उनके घर आनाजाना शुरू कर दिया। उसके नापाक इरादों से बेखबर परिजनों ने भी उसके आने पर आपत्ति नहीं की। 27 तारीख को महिला उनकी दस वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई। रात्रि करीब आठ बजे बच्ची घर से निकली थी जिसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो सीसीटीवी कैमरे में बच्ची उक्त महिला के साथ जाते दिखी और बाद में पीछे-पीछे फोरव्हीलर वाहन भी गई। आगे आरोपियों ने उक्त बच्ची को सूनसान स्थान देखकर गाड़ी में बैठाया होगा और उसे लेकर निकल गए।
मानव तस्करी से जुड़े हो सकते हैं आरोपी
महिला की उम्र 55 वर्ष थी और लड़का 25 वर्ष के आसपास का था। उनके साथ एक 9 वर्ष का बच्चा भी था। उनकी भाषा राजस्थान की थी और गाड़ी का नम्बर भी आरजे से शुरू होता था। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि वे मानव तस्करी से जुड़े गिरोह का हिस्सा हो सकते है जो मजदूरी के बहाने फोरव्हीलर वाहन से आए थे और एक सप्ताह में ही बच्ची को लेकर चंपत हो गए। परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैये की वजह से आरोपियों को भागने का पर्याप्त अवसर मिला।
एक दिन बाद प्रकरण दर्ज हुआ, दो दिन बाद पुलिस पहुंची
दस वर्षीय बच्ची के अपहरणकी रिपोर्ट दूसरे दिन लिखी गई और दो दिन बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक घटना के करीब घंटे भर बाद रात्रि करीब 9 बजे थाने गए थे लेकिन उस समय वहां पर कोई नहीं था। हमको दूसरे दिन आने की बात बोलकर मौजूद पुलिसकर्मी ने उल्टे पैर लौटा दिय। 28 तारीख को दोपहर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली और मौके पर पहुंचना भी उचित नहीं समझा। सोमवार को जब पूरा मामला एसपी के संज्ञान में आया तो आनन-फानन में पुलिस सक्रिय हुई और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
आरोपियों की चल रही तलाश
एक बच्ची के अपहरण की सूचना मिली है जिस पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनको तत्काल गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। फोरव्हीलर से आई महिला व युवक के द्वारा अपहरण का इनपुट मिला है। थाने को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये गये है।
वीरेन्द्र जैन, एसपी मऊगंज