Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Saturday 31 July 2021 02:51 PM UTC+00 बीना. विद्यार्थियों के लिए अच्छी सुविधा मुहैया कराने लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है। लाखों रुपए खर्च कर दो नंबर स्कूल को शिफ्ट करने बनाए गए कक्ष वर्षों से खाली पड़े होने के कारण जर्जर हो गए हैं और अब यह शिफ्ट करने लायक ही नहीं बचे हैं। जिससे स्कूल अभी भी रेलवे के भवन में ही संचालित हो रहा है। शहर का शासकीय स्कूल क्रमांक दो अभी भी रेलवे के पुराने भवन में लगता हैं और इसे शिफ्ट करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर वर्षों पहले बीआरसीसी कार्यालय के पीछे बनाए गए कमरें खली पड़े-पड़े ही जर्जर हो गए। यहां जगह कम बताकर उसे शिफ्ट नहीं किया गया। इसके बाद चार कमरें बाद में नए तैयार किए गए, लेकिन फिर भी स्कूल शिफ्ट नहीं हो सका। सबसे पहले जो कमरें बनाए गए थे वह अब जर्जर हो चुके हैं। छत भी खराब होने लगी है और फर्स भी खराब हो चुका है, जिससे यह अब शिफ्ट करने लायक ही नहीं बचा है। जबकि रेलवे के भवन में जहां स्कूल संचालित है वह भवन वर्षों पुराना है और वहां खेल मैदान तक की सुविधा नहीं है। दो नंबर स्कूल के लिए बाद में जो चार नए कमरे बनाए गए थे उसमें बीइओ ऑफिस संचालित हो रहा है और पुस्तक, साइकिल रखी रहती हैं। निर्माण के पहले नहीं दिया ध्यान पूर्व में बनाए गए कक्षों में कमी बताकर जो चार नए कमरे बनाए गए वह पुराने भवन से दूर बनाए गए हैं और दोनों के बीच में माध्यमिक स्कूल बना है। नए कक्षों का निर्माण करते समय यहां यह भी ध्यान नहीं रखा गया कि बीच में दूसरा स्कूल होने के कारण विद्यार्थियों, स्टाफ को परेशानी होगी। बैठने लायक नहीं है कक्ष पूर्व में बने कक्षों की स्थिति अब जर्जर हो चुकी है, जिससे वह बैठने लायक नहीं है। बाद में जो चार कक्ष बने थे उनका उपयोग बीइओ कार्यालय और पुस्तक, साइकिल रखने में किया जा रहा है। कक्ष जर्जर हो जाने के कारण अब वहां स्कूल शिफ्ट नहीं किया जा सकता है। जेड इक्का, बीइओ, बीना |
Saturday 31 July 2021 03:05 PM UTC+00 बीना. मुख्य मार्ग पर ताला तोड़कर अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले, लेकिन पुलिस को उनकी भनक लगी। गौरतलब है कि शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनपर पुलिस शिकंजा नहीं कस पा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे स्टेशन रोड पर बिलगैंया मंदिर के सामने स्थित साइकिल दुकान में अज्ञात चोर ताला तोड़कर घुस गए। दुकान के बाजू में रहने वाले एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी दुकान संचालक सईद के लिए दी। दुकान में लगे कैमरे मोबाइल से जुड़े होने के कारण संचालक ने घर से ही पूरी घटना को देखा। इसके बाद वह तुरंत दुकान आए और इसकी सूचना पुलिस के लिए दी, लेकिन इसी बीच चोर सामने की गली से भाग निकले। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची वह भाग चुके थे। इसके बाद दुकान संचालक ने अंदर जाकर देखा जहां पर दराज में रखे करीब ढाई हजार रुपए चोरी गए थे। संचालक ने बताया कि गनीमत रही कि इसकी जानकारी समय रहते मिल गई थी नहीं तो चोर कीमती सामान भी चोरी करके भाग सकते थे। सीसीटीवी में कैद हुआ चोर जिस चोर ने घटना को अंजाम दिया है उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसकी फुटेज पुलिस उपलब्ध कराई गई है और इसकी जानकारी अन्य थानों की पुलिस के लिए भी दे दी गई है, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। एक ही महीने में तीसरी चोरी जुलाई महीने की शुरुआत छोटी बजरिया में चोरी की घटना से हुई थी और महीने के अंत में स्टेशन रोड पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्टेशन रोड पर चोरी करने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के मन में पुलिस का भय नहीं है, जबकि यहां से लगातार पुलिस का आना-जाना रहता है, तो वहीं कोरोना कफ्र्यू लागू होने के कारण रात में अन्य व्यक्ति नहीं निकलते हैं। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |