>>: ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस ने भी कसा तंज

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भोपाल. मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindhiya) अपने एक ट्वीट (tweet) को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर ट्रोल (troll) हो गए। दरअसल सिंधिया ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी (ex pm rajiv gandhi) की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने ट्वीट से एक लाइन हटा दी जिसे लेकर एक तरफ कांग्रेस उन पर तंज कस रही है तो वहीं दूसरी तरफ वो सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहे हैं। बता दें कि आज 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि है और उन्हें देशभर के राजनेता उन्हें याद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने ली शपथ, विधानसभा में बढ़ गया कांग्रेस का कुनबा

scindia1.png

आखिर क्यों ट्रोल हुए सिंधिया ?
दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पू्र्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें सिंधिया ने लिखा- आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन। लेकिन करीब आधे घंटे बाद ही उन्होंने अपने ट्वीट से एक लाइन हटाते हुए फिर से ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न को हटा दिया और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी को पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन लिखा। कुछ ही देर में सिंधिया के ट्वीट बदलने और बैकफुट पर आने पर वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे और कांग्रेस ने भी उन पर तंज कसे।


ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री की अपील, आंदोलन खत्म करें किसान नेता, सरकार बात करने को तैयार

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी कसा तंज
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर तंज कसा और लिखा कि-ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आपके द्वारा उनका स्मरण स्वागतयोग्य,पर पहला ट्वीट डिलीट कर दूसरा करना आश्चर्यजनक है! शायद "स्वयंभू विश्वगुरु" आपके द्वारा राजीव जी को आधुनिक भारत का निर्माता लिखने से तिलमिला गए होंगे?

देखें वीडियो- पति का चालान काटा तो महिला ने एसडीएम पर तानी चप्पल

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews2400@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.