>>: Digest for February 03, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

रीवा. छोटी सी बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार ने बाइक सवार को गोलियों से भून दिया। नतीजतन युवक की घटनास्थ पर ही मौत हो गई। मृत युवक की शिनाख्त बिछिया निवासी 34 वर्षीय दीपक मिश्रा के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया। लेकिन सोमवार की दोपहर तक शव का पीएम नहीं हो सका था। उधर परिजन हमलावर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पीएम कराने से मना कर रहे हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात तकरीबन 11:30 बजे दीपक मिश्रा अपने अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर शहर घूमने निकला था। वह जैसे ही समान थाना क्षेत्र अंतर्गत उप्पल मोटर्स के समीप पहुंचा उसी समय सामने से आ रही चार पहिया सफारी कार की लाइट उसके ऊपर पड़ी। इसे लेकर उसने नाराजगी व्यक्त की तो कार में सवार युवकों ने भी दीपक मिश्रा सहित उसके साथियों को औकात में रहने की नसीहत दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कार सवार युवक ने पिस्टल निकाल कर दीपक मिश्रा पर गोली चला दी। ऐसे में दीपक मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

Car riders shot and killed bike rider

शहर के मध्य स्थली पर हुई हत्या की घटना के बादपुलिस कप्तान राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल मौके का जायजा लिया बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। रात में ही शहर सहित जिले की घेराबंदी कर वाहनों की तलाश की जाती रही लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है।

"अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हम पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिरकार उक्त हत्या में कौन-कौन शामिल है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।"- राकेश कुमार सिंह, पुलिस कप्तान, रीवा

model road
rajesh patel IMAGE CREDIT: patrika

रीवा. शहर में रतहरा से चोरहटा तक मॉडल सडक़ का निर्माण चल रहा है। निर्माणाधीन सडक़ पर पानी का छिडक़ाव कभी कभार होता है। छिडक़ाव के कुछ देर बाद ही सडक़ पर धूल उडऩे लगती है। बीच शहर धूल के गुबार से न केवल राहगीर परेशान हो रहे हैं। बल्कि सडक़ के दोनों छोर में व्यापारियों का कारोबार चौपट है। दिनभर धूल उडऩे से दुकानों पर रखी सामग्री पर एक लेयर की मोटी परत जम जाती है।
प्लास्टिक लगा रखा है ताकि धूल न आए
शहर में रतहरा से नया समान तिराहा, नया बसस्टैंड, बरा, उर्रहट से वाया सिरमौर, कालेज, ढेकहा चौराहा होते हुए रेलवे मोड़ से चोरहटा तक दुकानदारों ने प्लास्टिक लगा रखा है। ताकि धूल नहीं आए। बरा में दुकान की शॉप चलाने वाले दिनेश, राहुल, सुमन केशरी आदि कहते हैं कि धूल से जीना मुश्किल हो गया है। कारोबार तो पूरी तरह प्रभावित है। धूल उडऩे से सबसे ज्यादा बुजुर्ग परेशान हैं। कई बार तो सडक़ पर टायर से टकराकर बिखरी गिट्टी उछलती है जो दुकान में आ जाती है। दुकान के सामने ग्राहक खड़े ही नहीं हो रहे हैं।
धूल पर नियंत्रण नहीं
राहगीर सुरेन्द्र तिवारी कहते हैं कि सडक़ निर्माण कार्य के दौरान धूल पर विभाग की ओर से नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। सडक़ पर नए बस स्टैंड से लेकर दो-दो किमी एरिया में रतहरा से लेकर चोरहटा तक हिस्से में कई होटलें, इलेक्ट्रानिक्स की दुकानें, फल और सब्जी, किराना, कपड़ा, व्यसायी हैं। धूल उडऩे से सभी दुकानों का माल खराब होता है। इससे उन्हें आर्थिक हानि हो रही है। होटलों में खाद्य पदार्थ को ढक नहीं रखा जा सकता है। प्लास्टिक लगाने के बाद भी धूल नहीं रुक रही है।
धूल के गुबार से ये परेशानियां बढ़ी
धूल के बढ़ रहे एलर्जी के मरीज सडक़ों पर उठने वाली धूल से लोग आधिक एलर्जी का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा आंख में जलन, खुजली व लालीमापन आना भ्ज्ञी आम बात हो गई है। कई लोग धूल के कण जाने पर आंख को रगड़ देते हैं।
वर्जन...
धूल के कारण पूरा कारोबार प्रभावित है। प्लास्टिक आदि के इंतजाम के बाद भी व्यापार चौपट है। सुबह से लेकर शाम तक पानी का छिडक़ाव करना पड़ता है। धूल के कारण ग्राहक को दिक्कत होती है। सडक़ निर्माण करने वाले कभी-कभार पानी का छिडक़ाव करते हैं। दिनभर धूल का गुबार उड़ता है। दुकान के कर्मचारी धूल के गुबार से आने को तैयार नहीं होते।
अश्वनी केसरवानी, होटल कारोबारी, उर्रहट
धूल के गुबार पर बोले कारोबारी, राहगीर
-कोरोना काल में आठ माह तक दुकानें बंद रही। धूल से पूरा व्यापार चौपट है। पूरा एक साल हो गए सुबह आते हैं और शाम को चले जाते हैं। धूल के कारण दुकान पर कोई ग्राहक नहीं खड़ा होता है। पांच माह से दुकान का किराया तक नहीं दिया हूं। बिजली का बिल भी बाकी है। प्लास्टिक लगाया हूं फिर भी दिनभर पानी का छिडक़ाव करना पड़ता है फिर भी राहत नहीं है। बीमारी जैसी स्थित बन गई।
प्रभात कुमार मिश्रा, कारोबारी, बरा
वर्जन...
सडक़ पर धूल का गुबार, जाम से चलना मुश्किल होता है। घर से निकलने के बाद ड्यूटी पर पहुंचने तक पूरा कपड़ा खराब हो जाता है। जाम के कारण आए दिन ड्यूटी पर देर हो जाती है। एक साल से यह स्थित बनी हुई है। निजी संस्थान में नौकरी करता हूं। धूल के कारण बहुत मुश्किल हो रही है। धूल से आंख लाल पड़ जाती है। एलर्जी का शिकार हो गया हूं।
अशोक सिंह बघेल, राहगीर

एक्पार्ट व्यू
सेहत से खिलवाड़
डॉ वीपी सिंह का कहना है कि सडक़ों पर उडऩे वाली धूल के कारण अस्थमा के मरीज और जिनका एलर्जी है, वो तो सीधे तौर पर परेशान होते ही हैं। उनके साथ ही एक सामान्य व्यक्ति भी जो रोज-रोज धूल की वजह से बीमार पड़ सकता है। वहीं, धूल मिट्टी की वजह से आंखों में एलर्जी व इंफेक्शन हो सकता है। इस तरह के मरीजों की संख्या ओपीडी में बढ़ रही है।

 Lok Sabha MP Sanghamitra Maurya said, the national emblem of Ashoka Emperor is the identity of the country
rajesh patel IMAGE CREDIT: patrika

रीवा. जिले के सिरमौर में राष्ट्रीय प्रतीक सम्राट अशोक स्तम्भ शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की का शुभारंभ बुद्ध वंदना के साथ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि में लोकसभा सांसद बदायूं संघमित्रा मौर्य और पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश के पुष्पराज सिंह रहे। अध्यक्षता विष्णुकांत कुशवाहा सिरमौर ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अशोक सम्राट विश्व में परचम लहराया था। अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर सम्राट अशोक स्तम्भ शिलान्यास होने से रीवा जिले के लिए गौरव की बात है। सासंद ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक सम्राट पहचान से देश की पहचान है।
देश के युवा इतिहास रचेगा
सांसद संघमित्रा मौर्या ने कहा कि राष्ट्र के लिए जो युवाओं ने अब खून बहाने का संकल्प लिया वह एक नया इतिहास लिखेगा। उत्तर प्रदेश के हर चौराहे तिराहे पर आपको इनकी प्रतिमा लगाई गई जिससे युवा पीढ़ी को इतिहास की बात जान सके। उत्तर प्रदेश के बाद यह मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर से शुरुआत हुई वह गौरव की बात है। देश को विश्व गुरु बनाने की चर्चा हो रही है वही अखण्ड भारत तो नही पर शशक्त भारत मे बनाने जरूर कामयाब हो सकते हैं।
अशोका फिल्म में बघेला म्यूजियम की तलवारों का उपयोग किया गया
महाराजा पुष्पराज सिंह ने कहा कि अशोका फिल्म जो बनी उस फिल्म में रीवा राज्य बघेला म्यूजियम की तलवारें दी गई थी। अशोक सम्राट राजा भारत के नहीं विश्व के राजा थे रीवा के सिरमौर क्षेत्र का आवोभाग्य है कि ट्रेन लाइन इस क्षेत्र से नहीं निकल सकी। पूर्व मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की सांसद के समक्ष मांग रखते हुए सिरमौर क्षेत्र में आईटी हब बनाने एवं देऊर कोठार के बौद्ध इस्तूप के जीर्णोद्धार एवं डभौरा स्टेशन में किसानों के लिए मालगाड़ी का रैक बनवाने के रखा कि इससे बनने से किसानों के फसल सिरमौर सहित अन्य क्षेत्र का बाहर भेजने सुगम और वरदान साबित होंगी ।
विधायक ने कहा ऐतिहासिक विरासत
विशिष्ट अतिथि में रहे सतना विधायक सिद्धरार्थ कुशवाहा ने कहा कि एतिहासिक विरासत को जन जागरण की तरह अब फैलाने की जरूरत है प्रजातन्त्र के लिए हमें तैयार होना है। प्रजातंत्र में राजनीतिक विरासत पर कोई बात नहीं हुई । जब भी सम्राट अशोक की बात आती ही स्वदेश और देश के राजा थे तब और अब में कहि भाई चारा देखने को नहीं मिल रहा। इसी तरह अन्य अतिथियों को अशोक चिन्ह भेंट में दिया गया। कार्यक्रम संचालन रामसजीवन मौर्य, देवेंद्र सिंह महाराजा पब्लिक स्कूल ने किया।

रीवा. ये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की कार्यशैली ही है कि जनता उन्हें बार-बार विधानसभा में भेजती है। वो भले ही इस बार शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना सके हों पर अपने क्षेत्र की जनता का खयाल रखना कोई उनसे सीखे। अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुःख में खड़े रहना, उनके सुख-सुविधा का खयाल रखना इनकी आदत में शुमार है। इसी के तहत उन्होंने अब शहर के रतहरा बस्ती के जीर्णोद्धार का जिम्मा उठाया है। इसके लिए 55.24 लाख रुपये दिए हैं। इस धनराशि से रहतरा बस्ती के वो आवासीय भवन जिनमें गरीब तबके के लोग निवास करते हैं वहां पेयजल, बिजली, भवन मरम्मत, खिड़की-दरवाजों की मरम्मत का काम होगा।

पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने भूमि पूजन कर इन कार्यों को शुरू भी करा दिया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इन आवासों की मरम्मत के साथ ही पुताई कराते हुए सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा जो प्रधानमंत्री आवास से भी सुंदर दिखेंगे। उन्होंने आवास में रहने वालों से कहा कि वो खुद भी स्वयं सफाई रखें। शुक्ल ने नगर निगम के अधिकारियों से आवासीय परिसर में साफ-सफाई न किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि गरीब व समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों के निवास स्थल में साफ-सफाई न होना गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर परिसर की सफाई की जाय तथा जिन निर्माण एजेंसियों को दरवाजे ठीक करने, सीपेज सुधारने, टंकी बदलने, विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने व कंक्रीट कार्य करने का दायित्व मिला है वह सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ आगामी 20 दिनों में पूरा कराए जायं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कालोनी में डस्टबिन रखवाने की व्यवस्था करने तथा रोजाना कचरा उठाने के लिए कचरा गाड़ी भेजने के निर्देश भी दिए। कहा कि गरीबों के क्षेत्र में सफाई से ही शहर की सफाई का संदेश जाता है।

विधायक शुक्ल ने आवासीय भवनों में रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जीविकोपार्जन के लिए जिन जानवरों को पाला गया है उन्हें पास ही खाली स्थान में बाड़ा बनाकर व्यविस्थत रखा जाएगा। शुक्ल ने आवासीय कालोनी का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी तथा नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर गौ संवर्द्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने स्थानीय निवासियों से अपेक्षा की कि जो महिलाएं बांस के बर्तन बनाने के कार्य में लगी हैं वो समूह बनाकर आजीविका से जुड़ें ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि 156 आवासीय भवनों में 17.48 लाख रूपये से भवन मरम्मत, 8.98 लाख रूपये से जल प्रदाय और विद्युत मरम्मत तथा 28.78 लाख रूपये से आवासीय भवनों के चारों तरफ कांक्रीट आदि का कार्य कराया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, रामराज पटेल, पन्नालाल गौतम, शिवम द्विवेदी, सतीश नामदेव, राजीव तिवारी, रवि सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व आवासीय कालोनी के रहवासी उपस्थित रहे।



रीवा। शहर के बीच बिछिया मोहल्ले में करीब 30 वर्ष पहले से सरकारी भूमि पर कब्जा था। जिस पर अब तक नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब वहीं पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाए गए हैं, जहां तक पहुंचने में उक्त भवन बाधक बन रहा था। इसलिए उसे हटाना आवश्यक हो गया। जिसके चलते जिला प्रशासन एवं नगर निगम की ओर से एक संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजी गई, जहां पर कार्रवाई हुई। इस दौरान पुलिस बल भी बुलाया गया था, ताकि किसी तरह का विवाद नहीं हो। बताया गया है कि बिछिया तोपखाना में चंबा देवी नामदेव का परिवार इस मकान में रह रहा था। जिसे मकान खाली करने के लिए सूचना नगर निगम की ओर से दी गई थी। इसके पहले नगर निगम की सूचनाएं महज दिखावे की होती थी, इसलिए उक्त परिवार ने भी सोचा कि कार्रवाई नहीं होगी, इस वजह से कोई दूसरा विकल्प भी अपने लिए नहीं तलाशा। इसी बीच नगर निगम और प्रशासन की टीम पुलिस लेकर पहुंच गई और मकान से सामग्री बाहर निकलवाकर रख दिया और जेसीबी से पूरा मकान कुछ ही देर में ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, निगम के जोनल अधिकारी एपी शुक्ला, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, सहायक यंत्री बीएस बुंदेला की मौजूदगी में जोन 4 तोपखाना के पास कार्रवाई की गई। तोपखाना बिछिया कन्या विद्यालय के बगल से लेकर सीएमएचओ ऑफिस के सामने तक का अतिक्रमण भी हटाया गया। बताया गया है कि सीएमएचओ आफिस के आसपास बड़ी संख्या में लोगों ने कब्जा जमा रखा था, जिस पर कार्रवाई की गई है। कुछ अतिक्रमणकारी अभी भी जमे हुए हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.