>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
छोटी सी बात पर हुआ विवाद, चली गोली, युवक की मौत Monday 01 February 2021 09:33 AM UTC+00 रीवा. छोटी सी बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार ने बाइक सवार को गोलियों से भून दिया। नतीजतन युवक की घटनास्थ पर ही मौत हो गई। मृत युवक की शिनाख्त बिछिया निवासी 34 वर्षीय दीपक मिश्रा के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया। लेकिन सोमवार की दोपहर तक शव का पीएम नहीं हो सका था। उधर परिजन हमलावर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पीएम कराने से मना कर रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात तकरीबन 11:30 बजे दीपक मिश्रा अपने अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर शहर घूमने निकला था। वह जैसे ही समान थाना क्षेत्र अंतर्गत उप्पल मोटर्स के समीप पहुंचा उसी समय सामने से आ रही चार पहिया सफारी कार की लाइट उसके ऊपर पड़ी। इसे लेकर उसने नाराजगी व्यक्त की तो कार में सवार युवकों ने भी दीपक मिश्रा सहित उसके साथियों को औकात में रहने की नसीहत दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कार सवार युवक ने पिस्टल निकाल कर दीपक मिश्रा पर गोली चला दी। ऐसे में दीपक मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। शहर के मध्य स्थली पर हुई हत्या की घटना के बादपुलिस कप्तान राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल मौके का जायजा लिया बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। रात में ही शहर सहित जिले की घेराबंदी कर वाहनों की तलाश की जाती रही लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है। "अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हम पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिरकार उक्त हत्या में कौन-कौन शामिल है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।"- राकेश कुमार सिंह, पुलिस कप्तान, रीवा |
मॉडल सडक़ पर धूल की गुबार, व्यापारियों का कारोबार हो रहा कबाड़ Tuesday 02 February 2021 04:23 AM UTC+00 रीवा. शहर में रतहरा से चोरहटा तक मॉडल सडक़ का निर्माण चल रहा है। निर्माणाधीन सडक़ पर पानी का छिडक़ाव कभी कभार होता है। छिडक़ाव के कुछ देर बाद ही सडक़ पर धूल उडऩे लगती है। बीच शहर धूल के गुबार से न केवल राहगीर परेशान हो रहे हैं। बल्कि सडक़ के दोनों छोर में व्यापारियों का कारोबार चौपट है। दिनभर धूल उडऩे से दुकानों पर रखी सामग्री पर एक लेयर की मोटी परत जम जाती है। |
लोकसभा सांसद संघमित्रा मौर्या ने कहा, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक सम्राट की पहचान देश की शान Tuesday 02 February 2021 04:58 AM UTC+00 रीवा. जिले के सिरमौर में राष्ट्रीय प्रतीक सम्राट अशोक स्तम्भ शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की का शुभारंभ बुद्ध वंदना के साथ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि में लोकसभा सांसद बदायूं संघमित्रा मौर्य और पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश के पुष्पराज सिंह रहे। अध्यक्षता विष्णुकांत कुशवाहा सिरमौर ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अशोक सम्राट विश्व में परचम लहराया था। अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर सम्राट अशोक स्तम्भ शिलान्यास होने से रीवा जिले के लिए गौरव की बात है। सासंद ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक सम्राट पहचान से देश की पहचान है। |
पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय BJP विधायक राजेंद्र शुक्ल ने ली गरीबो के आशियाने की सुधि Tuesday 02 February 2021 12:26 PM UTC+00 रीवा. ये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की कार्यशैली ही है कि जनता उन्हें बार-बार विधानसभा में भेजती है। वो भले ही इस बार शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना सके हों पर अपने क्षेत्र की जनता का खयाल रखना कोई उनसे सीखे। अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुःख में खड़े रहना, उनके सुख-सुविधा का खयाल रखना इनकी आदत में शुमार है। इसी के तहत उन्होंने अब शहर के रतहरा बस्ती के जीर्णोद्धार का जिम्मा उठाया है। इसके लिए 55.24 लाख रुपये दिए हैं। इस धनराशि से रहतरा बस्ती के वो आवासीय भवन जिनमें गरीब तबके के लोग निवास करते हैं वहां पेयजल, बिजली, भवन मरम्मत, खिड़की-दरवाजों की मरम्मत का काम होगा। पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने भूमि पूजन कर इन कार्यों को शुरू भी करा दिया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इन आवासों की मरम्मत के साथ ही पुताई कराते हुए सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा जो प्रधानमंत्री आवास से भी सुंदर दिखेंगे। उन्होंने आवास में रहने वालों से कहा कि वो खुद भी स्वयं सफाई रखें। शुक्ल ने नगर निगम के अधिकारियों से आवासीय परिसर में साफ-सफाई न किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि गरीब व समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों के निवास स्थल में साफ-सफाई न होना गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर परिसर की सफाई की जाय तथा जिन निर्माण एजेंसियों को दरवाजे ठीक करने, सीपेज सुधारने, टंकी बदलने, विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने व कंक्रीट कार्य करने का दायित्व मिला है वह सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ आगामी 20 दिनों में पूरा कराए जायं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कालोनी में डस्टबिन रखवाने की व्यवस्था करने तथा रोजाना कचरा उठाने के लिए कचरा गाड़ी भेजने के निर्देश भी दिए। कहा कि गरीबों के क्षेत्र में सफाई से ही शहर की सफाई का संदेश जाता है। विधायक शुक्ल ने आवासीय भवनों में रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जीविकोपार्जन के लिए जिन जानवरों को पाला गया है उन्हें पास ही खाली स्थान में बाड़ा बनाकर व्यविस्थत रखा जाएगा। शुक्ल ने आवासीय कालोनी का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी तथा नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर गौ संवर्द्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने स्थानीय निवासियों से अपेक्षा की कि जो महिलाएं बांस के बर्तन बनाने के कार्य में लगी हैं वो समूह बनाकर आजीविका से जुड़ें ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि 156 आवासीय भवनों में 17.48 लाख रूपये से भवन मरम्मत, 8.98 लाख रूपये से जल प्रदाय और विद्युत मरम्मत तथा 28.78 लाख रूपये से आवासीय भवनों के चारों तरफ कांक्रीट आदि का कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, रामराज पटेल, पन्नालाल गौतम, शिवम द्विवेदी, सतीश नामदेव, राजीव तिवारी, रवि सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व आवासीय कालोनी के रहवासी उपस्थित रहे। |
30 वर्षों से सरकारी भूमि पर बने मकान पर खामोश प्रशासन के सामने ऐसी क्या समस्या आई कि ढहा दिया भवन Tuesday 02 February 2021 04:43 PM UTC+00
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |