>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
ऑनलाइन गेम खिलाने वाले बच्चों को सिखा रहे कैसे माता-पिता के खाते से करें ऑनलाइन पेमेंट Saturday 31 July 2021 12:13 PM UTC+00 छतरपुर। ऑनलाइन गेम में 13 साल के बच्चे के 40 हजार रुपए और जान गंवाने के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। मां के मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान फ्री फायर गेम के संपर्क में आए कृष्णा को सबसे पहले गेम जीतने के साथ रुपए दो गुना करने का लालच देकर फंसाया गया। जब बच्चे ने गेम खेलने में रुचि दिखाई तो ऑनलाइन गेम खिलाने वाले ने बच्चे को फोन पर संपर्क कर माता-पिता के खाते से रुपए पेमेंट करने का तरीका सिखाया। बच्चों को कभी भी हारने की बात नहीं बताई गई, केवल जीत और दोगुने रुपए का झांसा दिया गया। इस तरह से बच्चा ऑनलाइन गेम के चक्कर में मां के 40 हजार रुपए हार गया। हर बार देते रहे नया झांसा फोन की रिकॉर्डिंग जब्त रिश्ते के बड़े भाई ने खोला राज घर में पसरा है मातम
लोकेन्द्र सिंह, सीएसपी |
सिर्फ उन्हीं लोगों में मिला संक्रमण, जिन्होंने नहीं लगवाई वैक्सीन Saturday 31 July 2021 12:27 PM UTC+00 न्यूज पंच एंटीबॉडी और वैक्सीन के सुरक्षा चक्र से बच रहे लोग कलेक्टर बोले तीसरी लहर से जिले को सुरक्षित रखें, वैक्सीन लगवाएं फैक्ट फाइल |
रक्षा बंधन पर अपनी फोटो वाले डाक टिकट के जरिए भेज सकेंगे राखी Saturday 31 July 2021 12:31 PM UTC+00 छतरपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर बहन अपने भाई को भेजी जाने वाली राखी को स्पेशन बनाना चाहे तो डाकघर से अपनी फोटो वाला डाक टिकट जारी करवा सकती हैं। केंद्र सरकार की माय स्टाम्प योजना के तहत आप स्वयं या अपने परिजनों के छायाचित्र के डाक टिकट जारी करवाए जा सकते हैं। भारत सरकार की माय स्टाम्प योजना का लाभ लेने का इससे बेहतर अवसर शायद ही हो सकता है। रक्षाबंधन के पर्व पर अधिकांश लोग डाक से राखियां भेजते हैं। ऐसे में आप जिन्हें राखी भेज रहे हैं उनकी तस्वीर या फिर अपनी तस्वीर वाला डाक टिकट लगाकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। राखी के साथ उन्हें एक तोहफा भी डाक टिकट के रूप में मिल सकेगा। छतरपुर डाक संभाग के अधीक्षक प्रदीप खरे ने बताया कि आम आदमियों को पोस्ट ऑफिस से सीधे जोडऩे के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई थी। इस योजना के तहत ग्राहक को मात्र तीन सौ रुपए जमा करने पर पोस्ट आफिस से पांच रुपए वाले बारह डाक टिकट जारी किए जाते हैं। ये डाक टिकट आप या तो फ्रेम करवाकर अपने पास यादगार के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं या फिर इन्हें किसी भी लिफाफे में लगाकर देश के किसी भी कोने में चि_ी भेज सकते हैं। ये आम डाक टिकट की तरह ही मान्य होते हैं। खरे ने बताया कि कई लोग अपने परिचितों,संबंधियों की फ़ोटो के टिकट छपवाकर उन्हें गिफ्ट भी कर सकते हैं। खरे ने बताया कि मंगलवार को पन्ना कलेक्टर ने भी अपनी बेटी के छायाचित्र का डाक टिकट जारी करवाया है। 2011 में हुई थी शुरुवात छतरपुर संभाग में भी उपभोक्ता ले चुके हैं योजना का लाभ |
रात में सोते समय दो भाइयों को सांप ने डसा, दोनो की मौत Saturday 31 July 2021 01:13 PM UTC+00 छतरपुर। महाराजपुर थाना इलाके के सेवड़ी गांव में सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। रात को सोते समय सांप ने पहले छोटे और फिर बड़े भाई को सांप ने डंस लिया। जिन्हें महाराजपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की मौत के बाद घर में केवल दो बहनें और माता पिता ही बचे हैं। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। रात तीन बजे हुई घटना किसान परिवार पर टूटी आफत |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |