>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
देसी शराब का अवैध धंधा करने वाला पुलिस की गिरफ्त में Tuesday 09 March 2021 08:31 AM UTC+00 ![]() कटनी. रंगनाथ थाने की पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने वाले अजय उर्फ बंबइया सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 32 हजार 375 रूपये मूल्य की 63 लीटर देशी शराब बरामद हुई जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी पुलिस टीम को देख कर भागने की कोशिश में था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार उसे खबरची से सूचना मिली थी कि चंदी की दफाई बरगवां थाना रंगनाथनगर निवासी अजय उर्फ बंबइया सिंह (38 वर्ष) अपने घर के सामने सफेद रंग के दो बोरों में अवैध शराब लिए कहीं ले जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अजय उर्फ बंबईया सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी चंदी की दफाई बरगवां थाना रंगनाथनगर जिला कटनी का बताया। अजय के पास से बरामद दो सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरों की तलाशी में एक बोरे के अंदर चार खाकी रंग की कार्टून की पेटी मिली जिसमें प्रत्येक पेटी में 45-45 मिरिंडा देशी मदिरा मसाला शराब कुल 36 लीटर तथा दूसरे बोरे के अंदर एक खाकी की रंग का कार्टून पेटी में 45 देशी मदिरा मसाला शराब कुल 09 लीटर तथा दो खाकी रंग के कार्टून की प्रत्येक पेटी में 50-50 नग देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 18 लीटर शराब मिली। पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया है। |
लिटिल चैंप: 2 साल के इस बच्चे को पता है 40 से ज्यादा देशों के राष्ट्रीय ध्वज, 27 राज्यों की राजधानी Tuesday 09 March 2021 10:00 AM UTC+00 ![]() कटनी। तेज बुद्धि वाला कौटिल्य पंडित नाम का बच्चा तो आपको याद ही होगा। जी हां, वही बच्चा जिसकी जुबां पर हल सवाल का जवाब होता था उसे देखकर एक ही सवाल दिमाग में आता था कि क्या ऐसा कोई दूसरा बच्चा हो सकता है। जी हां बिल्कुल ऐसा हो सकता है वो भी छोटी सी उम्र में। ये भी पढ़े: सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए घर खरीदना हुआ आसान, मिलेगी छूट
![]() इन सब चीजों की है जानकारी शहर में विवान ने इतनी कम उम्र में 40 से भी अधिक देशों के राष्ट्रीय ध्वज को पहचान कर, भारत देश के 27 राज्यों की राजधानी, 35 सब्जियों के नाम, 24 वाहन, 18 पालतू और 7 जंगली जानवरों, 14 रंग, 10 राष्ट्रीय चिन्ह, 10 फूल, 9 डॉयफ्रूट्स, 12 ज्यामितीय आकार, 8 ग्रहों की जानकारी,1 से 20 तक की गिनती, 8 सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर और 12 खेलों की जानकारी देकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है।
![]() 2 साल की उम्र में कायम की मिशाल शहर के रोशन नगर निवासी विपिन गुप्ता व चांदनी गुप्ता के 2 वर्षीय पुत्र विवान गुप्ता ने कटनी का नाम रोशन करते हुए इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम शामिल किया है। विवान गुप्ता ने सिर्फ 2 वर्ष 4 माह की उम्र में ये सब कुछ कर दिखाया है। उनके पिता विपिन गुप्ता भोपाल की फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और मां चांदनी गुप्ता एम.फार्मा कर चुकी है। आजकल के बच्चों में ऐसी विलक्षण प्रतिभा होने का श्रेय उनके माता पिता को जाता है। |
बहादुर बेटी अर्चना बनीं एक दिन की कलेक्टर, कुछ इस अंदाज में किया काम, देखें वीडियो Tuesday 09 March 2021 04:45 PM UTC+00 ![]() कटनी. सोमवार को कटनी में विश्व महिला दिवस कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व जिला प्रशासन ने प्रेरणादायी अंदाज में मनाया। महिला दिवस पर कैमोर थाना क्षेत्र में शोहदों को सबक सिखाते हुए एक बेटी को छेड़छाड़ जैसी घटना से बचाते हुए बदमाशों को पुलिस की सलाखों के पीछे तक पहुंचाने वाली बहादुर बेटी अर्चना केवट को नायक फिल्म की रील लाइफ की तर्ज पर रियल लाइफ में 1 दिन का सांकेतिक कलेक्टर बनाया। सुबह अर्चना केवट को कलेक्टर का वाहन घर लेने गया। 10 बजकर 54 मिनट में वे कलेक्ट्रेट पहुंचीं, गेट पर पहुंचते ही महिला बाल विकास अधिकारी नयन सिंह ने स्वागत किया। अर्चना कलेक्टर की कुर्सी पर आसीन हुईं, उन्होंने दिन भर के कार्यक्रमों का शेड्यूल जाना। जिला पंचायत सभागार में पहुंची वहां पर उन्होंने विभाग की समीक्षा बैठक की। आंगनवाडिय़ों में खाली पड़े पदों की भर्ती करने सहित कुपोषण को दूर करने विशेष पहल करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला पंचायत में टीएल मीटिंग में की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। ग्राम पंचायत चाका में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुईं।
अर्चना की योजनाओं की समीक्षा ग्राम सभा में दिए कई निर्देश सीएम ने ट्वीट कर कटनी कलेक्टर को सराहा बड़वारा में छात्रा को बनाया गया एक दिन का परियोजना अधिकारी कोतवाली थाने में किया गया सम्मान |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |