>>: Digest for February 03, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

स्लीमनाबाद। तहसील की ग्राम पंचायत सलैया फाटक में शीतकाल में ही हैंडपंप व नलजल योजना दम तोड़ चुकी है। जल स्तर की कमी बताई जा रही है। ग्रामीण मनोज मिश्रा, अनन्तराम यादव, गोलू दुबे, सौरभ दुबे, गोलू साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत सलैया फाटक में रेलवे लाइन के इस पार 5 वार्ड हैं जिनके निवासरत लोगों की संख्या 1 हजार है। योजना के तहत 2 बोरवेल खनन भी है जिनसे वार्डों में पेयजल सप्लाई होती है, लेकिन गांव के पास से नर्मदा नहर का कार्य चल रहा है। जिससे जल स्तर की कमी बन जाती है। दोनों बोरवेल व वार्डों में लगे हैंडपंप बंद हो गए हैं, जबकि रेलवे लाइन उस पार की नलजल योजना का संचालन सही चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के बीच से रेलवे लाइन है। यदि फाटक के उस पार की नलजल योजना से पाइप लाइन विस्तारीकरण इन 5 वार्डों में हो जाये तो समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन पाइप लाइन विस्तारीकरण में रेलवे लाइन का अड़ंगा है। ग्राम पंचायत के माध्यम से टैंकर के माध्यम से घर-घर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिससे पानी मिल पा रहा है। समस्या का निदान हो इस ओर पीएचई विभाग और जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा।
मामले में पीएचई उपयंत्री अनिल चुम्लके का कहना है कि ग्राम पंचायत सलैया फाटक में रेलवे लाइन का अडंगा सामने आ रहा है। यदि रेलवे विभाग के द्वारा स्वीकृति मिल जाए तो फाटक के उस पार पाइप लाइन का विस्तारीकरण विभाग की ओर से करवा दिया जाएगा। फाटक के उस पार जल स्तर की कमी के चलते यह समस्या उत्पन्न होती है।

पंप खराब, नलजल योजना बंद
पिपरिया सहलावन. ग्राम पंचायत भटगवां के ग्राम भसेड़ा में संचालित नल-जल योजना करीब पंद्रह दिनों से बंद पड़ी है, जिसके कारण दिनभर हैंडपंप में भीड़ लगी रहती है। इस बारे में ग्रामवासी नरेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, अनारी, रवि सिंह, भागा बाई, कौशिल्या बाई आदि ने बताया कि उनके गांव में संचालित नलजल योजना पंद्रह दिन से बंद पड़ी है, जिसका कारण इसकी बोरिंग में डले पंप का खराब हो जाना है। पंचायत द्वारा सुधार नहीं कराया जा रहा। दो में से एक हैंडपंप खराब है। आंगनबाड़ी के समीप लगे हैंडपंप से लोग पानी ढोने मजबूर हैं। हैंडपंप में भीड़ लगी रहती है। ग्रामपंचायत भटगवां सचिव सतीश गौतम बताया कि, पंप का सुधार करवाकर उसे लगाने भेज दिया गया है, पता करते हैं कि लगा कि नहीं, शीघ्र ही ग्रामवासियों के घरों में नल-जल योजना के पानी को पहुंचाने काम किया जाएगा।

संसारपुर में 15 दिनों से हैन्डपंप खराब
स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत संसारपुर स्थित पांच नंबर वार्ड में 15 दिनो हैन्डपंप खराब है। लोगों को पानी की बहुत परेशानी है। ग्रामीण बैजनाथ यादव, द्वारका यादव, भागचंद यादव, अनिल यादव, कमलेश यादव, सतीश सहित लोगों ने नल सुधार की मांग की है।

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रेत के अवैध उत्खनन और अधिक दामों को लेकर कांग्रेस नेत्री और साल 2018 में कांग्रेस की ओर से विजयराघवगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी पद्मा शुक्ला ने प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए कहा कि, कटनी जिले में व्यापक पैमाने पर रेत का अवैध खनन हो रहा है। जिले वासियों को अधिक दाम पर रेत बेची जा रही है वहीं दूसरे जिले में कम दाम पर भेजी जा रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- तेज रफ्तार का कहर : आधी रात को आपस में रेस कर रहे थे दो दोस्त, बेकाबू कार के साथ बड़ा हादसा

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

रेत के अवैध खनन से लगातार हो रहे हैं ये नुकसान- पद्मा शुक्ला

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेत्री ने कहा कि, मनमाना खनन करने से न सिर्फ नदियां प्रभावित हो रही हैं, बल्कि लोगों का जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। जल स्रोत समाप्त हो रहे हैं। वहीं, क्षेत्रीय लोग लगातार हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। उदाहरण स्वरूप आए दिन ऐसी खबरें देखने को मिल रही हैं कि, अब तक जिले के कई लोग नदी में डूबने से जान गवा चुके हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

 

पढ़ें ये खास खबर- जहरीली शराब के खिलाफ अभियान : पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब का भंडार, आरोपी फरार


प्रेस वार्ता में शामिल हुए ये कांग्रेस जन

वार्ता के दौरान पद्मा शुक्ला ने कहा कि, शीघ्र ही रेत के अवैध खनन पर रोक नहीं लगी और एनजीटी के नियमों का पालन नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथलेश जैन, प्रिय दर्शन गौर, विजय पटेल, अरविंद बड़गईया, बीएम तिवारी, राजा जगवानी, रमेश सोनी, मनोज गुप्ता, गिरीश गर्ग समेत अन्य कांग्रेसी जन मौजूद रहे।

कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रेत का अवैध खनन और बिक्री में चल रही मनमानी को लेकर पत्रिका की मुहिम के साथ साथ कांग्रेस नेत्री ने भी मोर्चा खोल दिया है। विजय राघवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं पद्मा शुक्ला ने कहा कि, 'रेत के मामले में खुलेआम मनमानी चल रही है। जिले के रहवासियों को मंहगी रेत मिल रही है और उसी रेत को पड़ोसी जिले में कम कीमत में बेची जा रही है।'

 

पढ़ें ये खास खबर- यहां व्यापक पैमाने पर जारी रेत का अवैध खनन, क्षेत्र में बिक रही महंगी और सस्ते दामों भेजी जा रही बाहर

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

'7 दिनों के भीतर होना चाहिए समस्या का हल'

मीडिया से चर्चा के दौरान पद्मा शुक्ला ने कहा कि, प्रशासन 7 दिनों के भीतर इस समस्या का निराकरण कर सकती है। अगर अब उसने इस समस्या को हल नहीं किया, तो सीएम के सामने कटनी के रहवासियों की ये समस्या रखेंगे। उन्होंने बताया कि, रेत की समस्या सबके लिए है। कटनी में ही रेत निकल रही है और यहीं के रहवासियों को मंहगी रेत मिल रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- तेज रफ्तार का कहर : आधी रात को आपस में रेस कर रहे थे दो दोस्त, बेकाबू कार के साथ बड़ा हादसा


सीमा से बाहर हो रहा है रेत खनन- पद्मा शुक्ला

news

दूसरी ओर खनन के दौरान कई स्थानों पर सीमा से ज्यादा गड्ढे हो गए हैं। इससे नदी में पानी के बहाव पर असर पड़ा है। कई गांव में नदी सूखने की कगार पर पहुंच गई है। जाहिर इससे मवेशियों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा और वे प्यासे ही मर जाएंगे। साथ ही, सीमा से बाहर रेत खनन हो रहा है। वैध के साथ रेत के अवैध खनन का सिलसिला भी चल रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- जहरीली शराब के खिलाफ अभियान : पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब का भंडार, आरोपी फरार


पत्रिका लगातार चला रहा है मुहिम

news

आपको बता दें कि, रेत मामले में मनमानी के मुद्दे को लेकर पत्रिका द्वारा लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जाती रही है। सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, अरविंद बडग़ैया, मनोज गुप्ता व अन्य ने कहा कि, रेत खनन के दौरान एनजीटी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- रेलवे की बड़ी सौगात : पेसेंजर ट्रेनों के फैर में किया विस्तार, जानिये नया शेड्यूल


रेत के मुद्दे में विरोध के दौरान नदारद रहे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी

news

जिला मुख्यालय में सोमवार को रेत के मुद्दे पर मीडिया से चर्चा के दौरान जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का मंच से नदारद रहना भी चर्चा का विषय बना रहा। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि, रेत के मुद्दे पर कांग्रेस के चर्चित नेताओं का नदारद रहना भाजपा नेताओं की बी-टीम की तरह काम करने का इशारा कर रहा है।

कटनी. जिले में भू-माफिया के विरुद्ध सतत् रुप से कार्यवाही जारी है। विभिन्न स्थलों में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर उपयोग किये जाने पर राजस्व, पुलिस विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाकर भूमि को मुक्त कराया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें रीठी तहसील, बरही तहसील अन्तर्गत संयुक्त कार्यवाही करते हुये शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे को हटाया गया है। तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कटनी तहसील अन्तर्गत ग्राम मतवारी और रीठी के बिलहरी मण्डल के ग्राम करहिया में संयुक्त कार्यवाही करते हुये शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया है। इस दौरान लगभग 1 करोड़ 10 लाख कीमत की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। तहसीलदार रीठी राजेश पांडे ने बताया कि रीठी में भी संयुक्त कार्यवाही करते हुये बस स्टैंड मे किए गए स्थायी अतिक्रमण को हटाने कि कार्यवाही की गई है। जिसमे 0.20 हेक्टेयर शासकीय भूमि से अनुमानित 5 करोड़ मूल्य कि शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। साथ ही बरही तहसील में भी कार्यवाही करते हुये संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाने के पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा।

बरही में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व नगर परिषदों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को बरही व रीठी में कार्रवाई की गई। नगर परिषद क्षेत्र में प्रशासन ने सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाने कार्यवाई की। नगर के डोली रोड और अन्य जगह पर दुकानदारों के द्वारा सड़क तक सामान फैलाकर दुकान लगाई गई थी, उन सभी का प्रशासन ने समान जप्त किया। लगभग एक दर्जन से अधिकय अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, सीएमओ अभयराज सिंह, थाना प्रभारी संदीप अयाची के मौजूदगी में कार्यवाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी लगाकर दुकानदारों के सामने लगे शेड को हटवाया। इस दौरान कई दुकानदारों मे रोष व्याप्त था। लोगों का कहना है कि कई सत्तादल के रसूखदारों के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है। उन पर कार्यवाई नहीं हो रही है। यहां रोज कमाने खाने वाले छोटे दुकानदारों के दुकान के सामने लगे शेड को प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया है, जबकि कार्यवाई के पूर्व प्रशासन ने कोई नोटिस सूचना नहीं दी। रीठी बस स्टैंड में किए गए स्थायी अतिक्रमण को हटाकर लगभग 0.20 हेक्टेयर शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित मूल्य 5 करोड़ है उसे अतिक्रमण मुक्त कराई गई।

आएदिन हो रहीं दुर्घटना
बरही नगर परिषद क्षेत्र में रोजाना हजारों वाहनों का आवागवन होता है। बड़े वाहनों का नगर मे दबाव है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगर में बायपास न होने से भारी वाहन नगर के बस्ती के बीच से निकलते हैं, जिससे दुर्घटना होती है व लोगों की मौतें हो रही हैं। प्रशासन बायपास बनाने ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने कईबार शासन-प्रशासन को अवगत कराया, बायपास की मांग की। रविवार को डोली रोड पर ट्रक के चपेट मे आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

रीठी में भी चली जेसीबी
बस स्टैंड की सरकारी जमीन में फैले अतिक्रमण पर प्रशासन की जेसीबी चली। दुकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। बता दें कि रोड किनारे कब्जा कर लोगों ने दुकान व मकान बनाए थे, जिसकी शिकायत की गई थी। तहसीलदार राजेश पांडेय ने जमीन पर कब्जा पाते हुए उसे हटाने के निर्देश दिए। उस दौरान कब्जा धारी को सामान अलग करने नोटिस जारी कर 3 दिन का समय दिया था, मियाद पूरी होने पर तहसीलदार राजेश पांडेय राजस्व अमला एवं पुलिस बल के साथ सोमवार दोपहर मौके पर पहुंचे। कब्जा हटाया। कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए भवन तोडऩे का काम रोका गया। तहसीलदार राजेश पांडे ने बताया कि भवन ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए हैं, जिसे बाकायदा इनका किराया ग्राम पंचायत में जमा होता है। कार्यवाही पर रोक की अनुमति ली है। वहीं कब्जा धारियों ने कहा कि मुख्य बाजार में सबसे ज्यादा अतिक्रमण है, वहां कार्यवाही नहीं की गई। तहसीलदार ने कहा कि नोटिस जारी कर दिया है।

कटनी. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर स्थान पाने को नगर में हो रही सफाई। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र धाकरे के निर्देशन में नगर निगम की पूरी टीम इस कार्य में जुट गई है। आलम यह है कि सुबह-शाम दोनों पालियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त अशफाक परवेज खुद जगह-जगह जा कर इसकी निगरानी कर रहे हैं।

Cleanliness Campaign

इस संबंध में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि नगर की सुदृढ सफाई व्यवस्था के मद्देनजर नगर के मुख्य मार्गो की सफाई कराई जा रही है। साथ ही कचरे के उठान हो रहा है। वह बताते हैं कि प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के दौरान नगर के मुख्य मार्गों की सफाई कराई गई। सार्वजनिक नालियों की सफाई व जल निकासी की सुविधा के लिए जयप्रकाश वार्ड नई बस्ती के मुख्य मार्गो सहित गलियों की नालियों को भी साफ कराया जा रहा है।

निगम प्रशासन, नगर की सफाई व्यवस्था के साथ ही नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्ना वार्डो में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। पिछले दिनों आयुक्त नगर निगम के निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन तथा सहयोगी संस्था ओम सांई विजन एवं महाकाल सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ जालपा वार्ड स्थित महाकाल गली पहुंचकर नागरिकों से गली में कचरा गाड़ी के आने व निर्धारित समय की जानकारी ली। साथ ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखनें व निगम के कचरा वाहन में कचरा डालने की अपील की गई।

कटनी। जिले में रेत खनन और बिक्री में चल रही मनमानी पर कांग्रेस नेत्री ने मोर्चा खोला। विजयराघवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं पद्मा शुक्ला ने कहा रेत के मामले में खुलेआम मनमानी चल रही है। कटनी के रहवासियों को महंगी रेत मिल रही है और उसी रेत को पड़ोसी जिले में कम कीमत में बेची जा रही है। मीडिया से चर्चा में पद्मा शुक्ला ने कहा कि प्रशासन सात दिन में समस्या का हल कर सकती है। अगर ऐसा नहीं होता तो सीएम के सामने कटनी के रहवासियों की समस्या रखेंगे। उन्होंने बताया कि रेत की समस्या सबके लिए है। कटनी में ही रेत निकल रही है और यहीं के रहवासियों को महंगी रेत मिल रही है। जो रेत दूसरे जिले में 12 सौ रुपए में दी जा रही है वही रेत कटनी के रहवासियों को 18 सौ रुपए में दी जाती है।
दूसरी ओर खनन के दौरान कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। इससे नदी में पानी के बहाव पर असर पड़ा है। कई गांव में नदी सूखने की कगार पर पहुंंच गई है। जाहिर इससे मवेशियों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा और वे प्यासे ही बेमौत मरेंगे। सीमा से बाहर रेत खनन हो रहा है। वैध के साथ रेत के अवैध खनन का सिलसिला भी चल रहा है। सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, अरविंद बडग़ैया, मनोज गुप्ता व अन्य ने कहा कि रेत खनन के दौरान एनजीटी के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

रेत के मुद्दे में विरोध के दौरान नदारत रहे वरिष्ठ कांग्रेसी
जिला मुख्यालय में सोमवार को रेत के मुद्दे पर मीडिया से चर्चा के दौरान जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का मंच से नदारत रहना भी चर्चा का विषय रहा। लोगों ने कहा कि रेत के मुद्दे पर कांग्रेस के चर्चित नेताओं का नदारत रहना भाजपा के कुछ नेताओं की बी टीम की तरह काम करने की ओर इशारा करती है।

 

कटनी. जिले में रेत खनन और बिक्री में चल रही मनमानी पर कांग्रेस नेत्री ने मोर्चा खोला। विजयराघवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं पद्मा शुक्ला ने कहा रेत के मामले में खुलेआम मनमानी चल रही है। कटनी के रहवासियों को मंहगी रेत मिल रही है और उसी रेत को पड़ोसी जिले में कम कीमत में बेची जा रही है। मीडिया से चर्चा में पद्मा शुक्ला ने कहा कि प्रशासन सात दिन में समस्या का हल कर सकती है। अगर ऐसा नहीं होता तो सीएम के सामने कटनी के रहवासियों की समस्या रखेंगे।

उन्होंने बताया कि रेत की समस्या सबके लिए है। कटनी में ही रेत निकल रही है और यहीं के रहवासियों को मंहगी रेत मिल रही है। जो रेत दूसरे जिले में 12 सौ रूपये में दी जा रही है वही रेत कटनी के रहवासियों को 18 सौ रूपये में दी जाती है। दूसरी ओर खनन के दौरान कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। इससे नदी में पानी के बहाव पर असर पड़ा है। कई गांव में नदी सूखने की कगार पर पहुंंच गई है।

जाहिर इससे मवेशियों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा और वे प्यासे ही बेमौत मरेंगे। सीमा से बाहर रेत खनन हो रहा है। वैध के साथ रेत के अवैध खनन का सिलसिला भी चल रहा है। सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, अरविंद बडग़ैया, मनोज गुप्ता व अन्य ने कहा कि रेत खनन के दौरान एनजीटी के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

रेत के मुद्दे में विरोध के दौरान नदारत रहे वरिष्ठ कांग्रेसी
जिला मुख्यालय में सोमवार को रेत के मुद्दे पर मीडिया से चर्चा के दौरान जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का मंच से नदारत रहना भी चर्चा का विषय रहा। लोगों ने कहा कि रेत के मुद्दे पर कांग्रेस के चर्चित नेताओं का नदारत रहना भाजपा के कुछ नेताओं की बी टीम की तरह काम करने की ओर इशारा करती है।

कटनी. मिलावटी खाद्य पदार्थों क निर्माण एवं विक्रय पर प्रशासनिक अमले द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई की कड़ी में सोमवार कार्यवाही की गई है। जिसके तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खिरहनी स्थित सोना बेकरी में औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान सोना बेकरी खिरहनी में अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थो का निर्माण पाया गया। साथ ही मिथ्याछाप ब्रेड, टोस्ट निर्माण पैकिंग भी संस्थान में पाई गई। जिस पर सोना बेकरी के विरुद्ध पुलिस थाने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं अनुज्ञप्ति निलंबन की कार्यवाही भी की जा रही है।

बतादें कि शहर में मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ब्रेड के साथ ही मसाला पैकिंग और होटल में बनाए जा रहे उत्पाद में मिलावट के साथ ही खाद्य पदार्थ तैयार किए जाने के दौरान मानकों की अनदेखी का मामला लगातार सामने आ रहे हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.