>>: हांथों की मेंहदी छूटने से पहले उजड़ गया सिंदूर, बाइक सहित नहर में गिरे दो युवकों की मौत

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

रीवा। हांथों की मेंहदी का रंग छूटने के पहले ही दुल्हन की मांग से सिंदूर मिट गया। घटना से चंद रोज पहले हुई शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। अपने घर जा रहे दो युवक बाइक सहित नहर में समा गए जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से दोनों परिवारों में मातम छा गया।

बीड़ा नहर में बाइक सहित गिरे थे युवक
शाहपुर चौकी के बीड़ा नहर की घटना बताई है। बृजकिशोर साकेत 29 वर्ष निवासी बम्हनी थाना सेमरिया गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त विपिन पाण्डेय 23 वर्ष के साथ सोमवार को बाइक में सवार होकर रीवा आया था जहां से रात में दोनों दोस्त वापस अपने घर जा रहे थे। रात्रि करीब 11 बजे जैसे ही शाहपुर चौकी के बीड़ा नहर के समीप पहुंचे तभी मोड़ पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई। रफ्तार अधिक होने की वजह से चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और तेज रफ्तार बाइक सीधे नहर में समा गई। उस समय नहर में पानी नहीं था और सूखी नहर में दोनों युवक बाइक सहित फर्श से टकराए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने बाहर निकलवाकर भिजवाया अस्पताल
रात्रि में दोनों युवकों को नहर से बाहर निकाला गया। उनको इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। प्रथम दृष्ट्यिा हादसे के कारण सामने नहीं आए है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक के सामने कोई मवेशी आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में वाहन नहर में समा गया। थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे के कारण सामने नहीं आए है। जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आयेंगे।

सेना का जवान था युवक, 21 अप्रैल को हुई थी शादी
इस हृदय विदारक हादसे का शिकार होने वाला बृजकिशोर साकेत सेना का जवान था। उसकी शादी होने वाली थी जिस पर वह 28 अप्रैल को छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। 21 अप्रैल को उसके सिर में सेहरा बंधा और हंसी खुशी परिवार शादी के लिए बारात लेकर सतना गया था। वंदना साकेत सात फेरे लेकर परिवार नयी नवेली दुल्हन को लेकर वापस घर आ गया। पूरा परिवार इस नए दाम्पत्य जीवन की खुशियां मना रहा था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। दुल्हन के हांथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि हादसे ने उसके मांग सिंदूर छीन लिया। घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे है।

80 डिग्री का मोड़ बनता है हादसे की वजह
बीड़ा नहर पर बने पुल का मोड़ हादसे का प्रमुख कारण है। 80 डिग्री का यह मोड़ हादसे का प्रमुख कारण है। दरअसल यहां पर रोड पहले सीधी आती है और बाद में पुल पर जाने के लिए सीधे 80 डिग्री में मुड़ती है। यदि कोई अनजान चालक उसे नहीं समझ पाया और तेजी से गाड़ी को मोडऩे का प्रयास किया तो वह सीधे नहर में जायेगा। पुल की डिजाइन यहां पर अक्सर हादसे कारण बनती है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.