कांग्रेस प्रत्याशी...अरूण श्रीवास्तव ने जमा किया नामांकन.....
कांग्रेस प्रत्याशी व पत्नी के पास डेढ़ करोड़ का सोना-चांदी, दोनों के पास 34 एकड़ से ज्यादा जमीन भी
नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र के अनुसार श्रीवास्तव व उनकी पत्नी प्रतिभा श्रीवास्तव के पास 1.62 करोड़ रुपए की कीमत का 650 ग्राम सोना व साढ़े चार किलोग्राम चांदी है। इसके अलावा दोनों पति-पत्नी के पास जमीन व मकान भी है। दोनों को मिलाकर करीब 34 एकड़ जमीन है। श्रीवास्तव के महिंद्र बोलेरो के साथ एक ट्रैक्टर भी है। शहर में चार जगह मकान-प्लॉट है। दोनों पति पत्नी की वार्षिक कमाई सालाना सवा छह लाख रुपए के करीब है। श्रीवास्तव के नाम पर अरेरा हिल्स थाने में 341 और 188 में मामला दर्ज है।
मुहूर्त में नामांकन, धूमधाम से 18 को भी करेंगे
- कांग्रेस प्रत्याशी अरूण श्रीवास्तव 16 को सामान्यतौर पर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। उनके साथ प्रस्तावक थे। यहां शांति और सादगी से जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह को अपना नामांकन जमा कराया। श्रीवास्तव के साथ मंगलवार को कुल सात अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन दर्ज कराए। इसमें मुदित चौरसिया, जयसिंह लोधी, बलरामसिंह तोमर, भारती यादव, मोहम्मद असरफ, बाबूलाल सेन शामिल है।
ऐसे समझे कांग्रेस प्रत्याशी की संपत्ति
- 3.23 लाख रुपए की खुद की कमाई वर्ष 2023 में।
- 3.10 लाख रुपए पत्नी प्रतिभा श्रीवास्तव की कमाई वर्ष 2023 में।
- 14.46 लाख रुपए नकदी सात बैंक खातों में प्रत्याशी श्रीवास्तव के नाम पर।
- 18.76 लाख रुपए नकदी है सात बैंक खातो में पत्नी के नाम पर।
- 13.90 लाख रुपए की बीमा प्रीमियम जमा है अरुण श्रीवास्तव के नाम पर।
- 25 लाख रुपए की एफडी है अरूण श्रीवास्तव के नाम पर।
- 39.12 लाख रुपए की बीमा व एफडी है पत्नी के नाम पर।
गाड़ी की स्थिति
- 10.60 लाख रुपए महिंदा बोलेरा
- 4.50 लाख रुपए ट्रैक्टर
सोना चांदी- इतनी
- 200 ग्राम सोना अरूण श्रीवास्तव के पास, 450 ग्राम सोना पत्नी प्रतिमा श्रीवास्तव के पास।
- 1.50 किग्रा चांदी अरूण श्रीवास्तव के पास, 03 किलो चांदी प्रत्नी के पास।
जमीन संपत्ति
- 15.39 एकड़ जमीन है अरूण श्रीवास्तव के पास।
- करीब 19 एकड़ जमीन है पत्नी के पास।
- शहर में तीन जगह पर 5151 वर्गफीट के चार प्लॉट व मकान है श्रीवास्तव के पास।
- पत्नी के नाम- 700 वर्गफीट का मकान है