>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
संस्कारधानी का पुस्तक मेला बना उदारण, अब प्रदेशभर में होंगे आयोजन Sunday 28 April 2024 01:14 PM UTC+00 जबलपुर। जिले में कथित निजी स्कूलों की किताब कापियों, शिक्षण सामग्री आदि में लूटखसोट मनमानी और कमीशनखोरी को लेकर पत्रिका द्वारा लगातार खबरों के माध्यम से जनता और प्रशासन के सामने लाने के बाद प्रशासन ने पुस्तक मेला का आयोजन कराया था। यह अब प्रदेश के लिए उदाहरण बन गया है। प्रदेश शासन ने सभी जिला कलेक्टर को पुस्तक मेला कराने की संभावना तलाशने और शीघ्र आयोजन करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। इसमें न्यूनतम तीन दिवसीय मेला के आयोजन का निर्देश है। जबलपुर में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अभिभावकों के हित में शिक्षा का अवैध गठजोड़ तोडऩे की कार्रवाई के साथ ही बुक फेयर लगाकर अभिभावकों को राहत दी गई। अब उनकी यह पहल प्रदेश भर में लागू की जा रही है। जबलपुर में आयोजित किए गए बुक फेयर की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलों में इसका आयोजन किया जाएगा। उप सचिव मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंजूषा विक्रांत राय ने इसके आदेश प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को शनिवार को जारी किए हैं। आदेश में जिला कलेक्टरोंं को कहा गया है कि निजी विद्यालयों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग का मध्य प्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम 2017 एवं मध्य प्रदेश निजी विद्यालय नियम 2020 प्रभावशील है। नियम 2020 के धारा 6 में प्रावधान है कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र या विभागों को पुस्तक, यूनिफॉर्म, टाई, जूते कापी-किताब आदि केवल चयनित विक्रेताओं से क्रय करने के लिए औपचारिक अथवा अनौपचारिक किसी भी रूप से बाध्य नहीं किया जाएगा। इन सामग्रियों को खुले बाजार से खरीदी करने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन प्रदेश के कई जिलों में अब भी इस तरह की शिकायतों को देखते हुए अभिभावकों को राहत दिलाने पुस्तक मेले का आयोजन किया जाए। ताकि अभिभावकों उचित मूल्य में चीजें उपलब्ध हो सके। आयोजन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति भी अनुमति प्राप्त कर ली गई है जिले में हुआ था पांच दिनी हुआ आयोजन |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |