>>: कोरोना से बचने के लिए धैर्य रखकर बरतें ये सावधानियां

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों (coronavirus) की रफ्तार ने स्वास्थ्य अधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ा दी है। आलम ये है कि अस्पताल मरीजों से पैक चल रहे हैं। आम लोगों को मरीजों को भर्ती कराने में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं। वहीं बात श्मशान घाटों की करें तो भोपाल के भदभदा विश्रामघाट पर पहली बार गुरुवार को रिकॉर्ड 36 शव अंतिम संस्कार के लिए लाए गए। इनमें कोरोना संक्रमितों के 31 शव थे। पांच शव सामान्य थे। कोरोना संक्रमितों के 31 शवों में 13 भोपाल और 18 शव बाहर के थे।

 

The broken corona record a day later, so many patients from Jaipur ...

कोरोना के आकड़े और हो रही मौत अब लोगों को डरा रही है, लेकिन ये समय डरने का नहीं है। धैर्य रखकर और सावधानी बरतकर हम कोरोना को हरा सकते हैं। संक्रमण से बचने के लिए अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन लगाएं जा रहे है। इस समय सभी को सतर्क रहने की जरुरत है। साथ ही इन सावधानियों को भी बरतें...

जरुर बरतें ये सावधानियां

- थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोना बिल्कुल न भूलें।

- कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है।

- मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। इस समय मास्क पहनना न भूलें।

 

 

coronavirus_1_5978919_835x547-m.jpg

- कोरोना वायरस मानव शरीर में 3 अंगों के माध्यम से प्रवेश कर सकता है- मुंह, आंख और नाक।

- इनमें से सबसे ज्यादा संभावना नाक के द्वारा प्रवेश करने का होता है। ऐसे में बेहतर होगा कि मुंह, आंख और नाक को हाथ से छुने से बचें।

- कोरोना से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि दिनभर में दो से तीन बार काढ़े का सेवन करें।

- आप घर में आसानी से काढ़ा बना सकते हैं। कई शोधों में इस बात का दावा किया गया है कि काढ़े का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 4324 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 322338 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4113 पहुंची है। आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 898 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75793 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 985 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 68245 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 6563 एक्टिव केस हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews2400@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.