>>: शहर में रोजाना लगाए जा रहे 350 स्मार्ट मीटर, अब तक शहर में 18 हजार लगाए गए

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

छतरपुर. बिजली का बेफिजूल उपयोग करने वाले अब अपनी आदतें बदल लें, क्योंकि शहर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐसे में बिजली की खपत के मुताबिक ही बिजली बिल आएगा। मीटर में छेड़छाड करके बिजली बिल कम भी नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए शहर के 44 हजार बिजली उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक मीटर छह महीने में बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अभी 18 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। आगामी छह महीने में सभी मीटर बदल दिए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगने से बिजली चोरी रुकेगी, वहीं बिजली खपत की जानकारी बिजली कंपनी दफ्तर में ऑटोमैटिक अपडेट होगी। इसके अलावा बिजली बिल न भरने पर दफ्तर से ही बिजली मीटर के जरिए घर की बिजली सप्लाई बंद की जा सकेगी। बिजली कंपनी के मुताबिक इस मीटर में छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। अगर छेड़छाड़ की गई तो पकड़ में आ जाएगी।

लाइन लॉस वाले इलाके में सबसे पहले लगा रहे
बिजली कंपनी सबसे पहले शहर के उन क्षेत्रों में मीटर लगा रही है, जहां पर बिजली का लाइन लॉस अधिक होता है। शहर के सटई रोड, पन्ना रोड, चौबे कॉलोनी, सौरा रोड, बस स्टैंड, नौगांव रोड, चौक बाजार और हटवारा मोहल्ले में लगाए जा चुके हैं। इस स्मार्ट मीटर की विशेषता यह है कि इनमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। विभाग अपने ऑफिस में बैठ कर ही उपभोक्ता के घर जलाई जा रही बिजली की पूरी जानकारी लेता रहेगा। ऑफिस में बैठे-बैठे ही मीटर रीडर आपके द्वारा जलाई गई बिजली की रीडिंग ले लेगा।

6 माह में बगले जाएंगे सारे मीटर
छतरपुर शहर में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 44 हजार उपभोक्ता हैं। इनके मीटर बदलने के लिए अब तक कंपनी द्वारा 10 हजार स्मार्ट मीटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें से 18 हजार मीटर बदले जा चुके हैं। मीटर लगाने का कार्य जारी है। प्रतिदिन कंपनी के कर्मचारी 400 मीटरों की टेस्टिंग करते हैं। जिसमें से 350 मीटर शहर में लगा दिए जा रहे हैं। आगामी 6 माह में पूरे छतरपुर शहर में स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे।

कुछ इलाके में लाइन लॉस ज्यादा
वर्तमान समय में शहर में 64 में प्रतिशत लाइन लॉस हो रही है। यानि 100 यूनिट बिजली खपत होने पर विभाग को सिर्फ 36 यूनिट का पैसा मिल रहा है। शहर के कुछ फीडरों का हाल और अधिक खराब है। इन फीडरों पर 84 फीसदी तक लाइन लॉस हो रहा है। विभाग के सामने मार्च तक लाइन लॉस को 35 फीसदी तक लाना चुनौती है। इसे पूरे करने के लिए विभाग प्रयोग कर रहा है। इसी के तहत स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया जारी है।

इनका कहना है
स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। शहर के सभी 44 हजार उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाना है। मीटर बदलने से लाइन लॉस कम होगा।
आए मिश्रा, डीइ

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.