>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
अब इस जमीन के मकान टूटेंगे, मप्र के सभी जिलों के हजारों मकान शामिल Thursday 28 January 2021 07:14 AM UTC+00 जबलपुर। रक्षा मंत्रालय की भूमि के रखरखाव और सुरक्षा का जिम्मा सम्भालने वाले रक्षा सम्पदा विभाग ने जबलपुर सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के जिलों में स्थित 70 हजार एकड़ भूमि का सर्वे शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि विभाग के कार्यक्षेत्र में जो रक्षा भूमि है, वह किस स्थिति में है और उसका कितना उपयोग हो रहा है। इस दौरान अतिक्रमण की भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सर्वे में केंट बोर्ड की करीब 4200 एकड़ जमीन को शामिल नहीं किया गया है। यह फेज-2 की प्रक्रिया है। इसमें जानकारी जुटाकर रक्षा मंत्रालय को जमीन की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया जाता है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि सर्वे में यह पता लगाया जाता है कि जमीन की सीमा में किसी प्रकार का परिवर्तन तो नहीं हुआ है। उस पर कितना नया निर्माण हुआ है। वह वैध है या अवैध। रक्षा सम्पदा विभाग ने शुरू किया सर्वे डीजीपीएस का होगा उपयोग फौजी पड़ाव मद में भी बड़ा रकबा |
छापे में मिला 44 बोतल मेडिकल स्प्रिट, कैमिकल से बन रहे मसाले भी जब्त Thursday 28 January 2021 07:34 AM UTC+00 जबलपुर। जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार शाम दवा बाजार की तीन दुकानों में दबिश देकर 44 बोतल मेडिकल स्प्रिट बरामद की गई। यह स्प्रिट केवल संस्थाओं को ही बेचा जा सकता है। जिन दुकानों से स्प्रिट बरामद हुई है, उनमें से एक में टेस्ट परचेसर को भेजकर खरीदी कराई गई। उसी आधार पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई रांझी एसडीएम दिव्या अवस्थी, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा और आबकारी विभाग के अधिकारियों की देखरेख में हुई। प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई बताया गया कि टेस्ट परचेसर को 4.5 लीटर क्षमता वाली दो केन बेची गई। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने दुकानों पर छापा मारा। तलाशी में 17 केन में 76.5 लीटर स्प्रिट मिली, जिसे जब्त कर दुकानदार आदर्श कॉलोनी गढ़ा निवासी आशीष जैन के सुपुर्द किया गया। अरिहंत टे्रड नामक दुकान की तलाशी में 25 केन स्प्रिट मिली। दुकानदार के पास ड्रग और नगर निगम का लाइसेंस था, लेकिन डिनेचर स्प्रिट संग्रहित करने के संबंध में डीएस-4 लाइसेंंस नहीं था। बीके सर्जिकल की तलाशी मेें दो केन स्प्रिट मिली। दुकानदार के पास स्प्रिट के लिए लाइसेंस नहीं था। इस दौरान आबकारी विभाग से राजेश चौधरी, श्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे। दवा बाजार में तलाशी के दौरान तीन दुकानों से 44 केन मेडिकल स्प्रिट बरामद किया गया है। यह स्प्रिट केवल संस्थाओं को बेचा जा सकता है। एक टेस्ट परचेसर के जरिए स्प्रिट खरीदी गई। नियम विरुद्ध बिक्री करने पर स्प्रिट जब्त किया गया। पापुलर फूड इंड्रस्टी में छापा, मसालों के सैम्पल जब्त |
क्रिकेट के सट्टे में बन रहे लखपति, करोड़ों का लेखा जोखा मिला Thursday 28 January 2021 07:45 AM UTC+00 जबलपुर। एक ही परिवार के पांच लोग घर के ग्राउंड फ्लोर पर गारमेंट की दुकान चलाते और दूसरे तल पर बैठकर क्रिकेट का सट्टा लिखते थे। मंगलवार को पुलिस ने वहां छापा मारा, तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से उक्त परिवार के चार लोगों समेत एक अन्य आरोपी को दबोच लिया। वहीं एक मौके से भाग निकला। नीचे दुकान, ऊपर लिखा जाता था क्रिकेट का सट्टा आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, एक कैलकुलेटर, एक रिकॉर्डर और 2800 रुपए नकद समेत छह रजिस्टर मिले हैं, जिसमें करोड़ों रुपए का हिसाब किताब है। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि नायक कलेक्शन के संचालकों द्वारा दुकान की दूसरी मंजिल पर क्रिकेट का सट्टा लिखा जा रहा है। दबिश देने पर पुलिस ने देखा कि वहां राजेश नायक (52), उसका बेटा हर्षित नायक (24), आदित्य नायक(28), मनोज नायक उर्फ मुन्नू, उसका बेटा मोहित नायक (25) और फूटाताल निवासी नीतेश ठाकुर क्रिकेट का सट्टा लिख रहे थे। |
मौसम: पहाड़ी राज्यों से आयी तेज हवा ने बढ़ाई सर्दी, प्रदेश भर में छाया कोहरा Thursday 28 January 2021 08:01 AM UTC+00 जबलपुर। कंपकंपी छुड़ाने वाली सर्द हवा से बुधवार को भी शहर ठिठुरा। पहाड़ी राज्यों से आ रही सर्द हवा से पारा ने गोता लगाना जारी रखा। न्यूनतम तापमान में लगभग एक डिग्री की गिरावट आयी। पारा सामान्य से नीचे बना रहा। शीतलहर चलने से पूरे दिन लोगों को ठंड के साथ गलन का अहसास हुआ। भोर के समय घना कोहरा छाया। अंधेरा और सर्दी ज्यादा होने से सुबह सडक़ों पर सैर करने वाले नहीं निकले। दोपहर में धूप निकलने पर भी सर्द हवा की चुभन बनी रही। करीब छह से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ठंडी हवा से सिहरन बनी रही। शाम होते ही सर्द हवा सितम ढाने लगी। कड़ाके की ठंड के बीच रात को सडक़ों पर सन्नाटा जल्दी छा गया। सर्दी से बचने के लिए कई जगह अलाव जले। कामकाज निपटाकर लोग जल्दी रजाई में दुबक गए। सामान्य से पांच डिग्री नीचे तापमान तीन दिन रहेगा असर |
कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन घायल Thursday 28 January 2021 08:38 AM UTC+00 जबलपुर. जिले के शीतला माई इलाके में बुधवार व गुरुवार की दरम्यानी रात ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार सूरज कोरी, राहुल बेन, योगेश तिवारी, अनिकेत और कुणाल के साथ रांझी की ओर जा रहे थे। शीतला माई के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार बुरी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही घमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सूरज कोरी को मृत घोषित कर दिया। घायलों में एक की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से भागे ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। |
जबलपुर पुलिस की बड़ी सफलता, फर्जी जमानत कराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ Thursday 28 January 2021 09:12 AM UTC+00 जबलपुर. स्थानीय पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली, जब उसने फर्जी जमानतदारों के गिरोह का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। वो भी केवल जबलपुर नहीं बल्कि आठ जिलों में इसका रैकेट काम कर रहा था। सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर के मुताबिक मुन्ना उर्फ शौकत गोहलपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सिविल लाइंस पुलिस ने इसे फर्जी जमानत मामले में 2015 में गिरफ्तार किया था। नरसिंहपुर कोतवाली में भी इसके खिलाफ 2017 में एक प्रकरण दर्ज है। वह फिलहाल इसी मामले में फरार चल रहा है। वहीं सलमा के खिलाफ 2018 में सिविल लाइंस और 2020 में ओमती में फर्जी जमानत कराने का प्रकरण कोर्ट के आदेश पर दर्ज है। दोनों ही प्रकरण में वह फरार चल रही है। सिविल लाइंस मामले में तीन तो ओमती के प्रकरण में उस पर चार हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस के अनुसार यह गैंग आठ जिलो में सक्रिय है। ये आरोपी एक से डेढ़ हजार रुपए में बही और आधार कार्ड तैयार करते थे। इसके बाद वे पांच से दस हजार रुपए लेकर जमानत कराते थे। यह गैंग पिछले 13 सालों से सक्रिय था। आरोपियों में पिता-पुत्र व समधन सहित कुल पांच लोगों को हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी एक लापता है। एक आरोपी को मारपीट के मामले में दो महीने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में हनुमानताल पुलिस ने गाजीनगर निवासी शातिर बदमाश मुन्ना उर्फ शौकत अली, उसके बेटे सद्दाम, समधन सलमा और 50 प्रतिशत के पार्टनर पप्पू दाहिया सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी मुन्ना का बेटा बबुआ अभी लापता है। वहीं उसका brother-in-law अशफाक मारपीट के मामले में दो महीने से जेल में है। एएसपी अमित कुमार का कहना है कि यह गैंग 13 साल से फर्जी बही तैयार कर जमानत करा रहा था। गिरोह के पास से तेंदूखेड़ा दमोह, कटनी, इटारसी, नरसिंहपुर, मंडला, जबलपुर, सतना, रीवा जिले के कुल आठ तहसील और तहसीलदारों के नाम की सील जब्त हुई है। वहीं बड़ी मात्रा में फर्जी बही भी बरामद की गई है। फर्जी बही तैयार करने का काम पप्पू दाहिया करता था। वहीं आधार कार्ड एक फोटो कापी दुकान का संचालक उपलब्ध कराता था। आरोपी किसी के भी नाम के खसरे का रिकार्ड निकलवा कर उसकी फर्जी बही बनाते थे। फोटो इसमें मुन्ना, सलमा और उसके बेटों सहित अन्य का लगाकर कोर्ट में जमानत कराते थे। उन्होंने बताया है कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि इस खेल में कोर्ट के कुछ वकील और बाबुओं की संलिप्तता भी है। वे ही जमानत कराने वाले आरोपियों का नाम इस गिरोह को उपलब्ध कराते थे। फिर गैंग फर्जी जमानतदार की व्यवस्था करता था। फर्जी बही लगाकर जमानत कराई जाती थी। आरोपी के अपराध के अनुसार ये गैंग जमानत कराने का पैसा लेती थी। पूछताछ में गिरोह ने पांच से 10 हजार रुपए एक जमानत कराने के एवज में लेने की बात स्वीकार की है। पुलिस मुख्य सरगना मुन्ना उर्फ शाैकत अली और उसकी समधन सलमा को रिमांड पर ले रही है। इस मामले का खुलासा करने वालों में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, चैकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, सउनि आलोक सिंह, आरक्षक रामजी, चंद्रभान, समरेन्द्र, महेन्द्र, महिला आरक्षक प्रांशू आदि प्रमुख रहे। |
CTET की तैयारी पूरी 22 केंद्रों पर होगी परीक्षा Thursday 28 January 2021 09:38 AM UTC+00 जबलपुर. CTET-2021 की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 31 जनवरी को जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर होगी। सभी अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से सीटीईटी की वैधता अब आजीवन कर दी गई है। सीटीईटी के सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार चंदेल के अनुसार शहर के 22 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02 से 4.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों की चैकिंग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिन उम्मीदवारों ने अब तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है वो सीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर-2 में भी 150 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस(मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज, सोशल साइंस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 24 जनवरी से 9 मार्च 2020 तक पंजीयन कराया गया था। पहले यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई। कोरोना के मुख्य दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों व्यवस्था की गई हैं। प्रतिभागियों को दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों में पहुंचना होगा। मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही पानी की बोतल साथ में लाना अनिवार्य है। गाइड लाइन |
प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी किया गया पेट्रोल पम्पों में पीयूसी सेंटर अनिवार्य करने का आदेश Thursday 28 January 2021 02:45 PM UTC+00 जबलपुर . मप्र हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा कि हर फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल-डीजल और गैस पम्प) में पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सेंटर अनिवार्य करने के आदेश का उद्देश्य राज्य में लाखों वाहनों से उत्सर्जित होने वाली प्रदूषक गैसों और प्रदूषण का स्तर कम करना है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने कहा कि आदेश में कोई खामी नहीं है। इस मत के साथ कोर्ट ने इस सम्बंध में दायर जनहित याचिका सारहीन पाकर खारिज कर दी। छिंदवाड़ा जिले के अनिल देशमुख, जयेश धनजी भाई शाह, मनोज पात्रीकर सहित कुल 25 पेट्रोल-डीजल पम्प संचालकों की ओर से यह याचिका दायर की गई। अधिवक्ता जयदीप सिरपुरकर ने कोर्ट को बताया कि 29 अगस्त 2017 को केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। इसके परिप्रेक्ष्य में राज्य के परिवहन आयुक्त (ग्वालियर) ने 15 अक्टूबर 2020 को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय-जिला परिवहन अधिकारियों को आदेश जारी किए कि सभी फ्यूल स्टेशनों में पीयूसी सेंटर अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं। छिंदवाड़ा कलेक्टर ने 5 नबम्बर 2020 को याचिकाकर्ताओं में से एक पेट्रोल पंप संचालक को उनके पम्प में पीयूसी सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए थे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |