>>: Digest for February 28, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जबलपुर। मुंबई और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को नई ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। रेलवे ने एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी के बीच नई ट्रेन शुरू करने का निर्णय किया है। यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से प्रारंभ होगी। यह शहर होकर गुजरेगी। पमरे सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित के अनुसार बुधवार को ट्रेन (01081) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 5 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से एलटीटी की ओर जाएगी। टे्रन में 1 एसी सेकेंड, 4 एसी थर्ड, 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान और 3 सामान्य श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 कोच होंगे।

जबलपुर-कोयम्बटूर में लगेगा एकस्ट्रा कोच
जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल (02198) ट्रेन में यात्रियों की प्रतीक्षा सूची बढऩे पर उसमें शनिवार को एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है। यह एक शयनयान द्वितीय श्रेणी का कोच होगा।

चिरईडोंगरी-मंडला ट्रैक विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण एक को
मंडला और सिवनी तक ब्रॉडगेज लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। नैनपुर-मंडला के बीच चिरइडोंगरी-मंडला के 24 किमी का ब्रॉडगेज ट्रैक पहले ही बन चुका है। अब इसका इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का निरीक्षण करने के लिए 1 मार्च को कोलकाता से सीआरएस आ रहे है। सीआरएस के निरीक्षण में अप्रूवल मिलने पर जबलपुर-नैनपुर-मंडला फोर्ट तक ब्रॉडगेज ट्रैक विद्युतीकृत हो जाएगा। सीआरएस अगले दिन 2 मार्च को नैनपुर-पलारी-भोमा के बीच तैयार हुए ब्रॉडगेज ट्रैक का ट्रायल लेंगे।

train01.jpg

जबलपुर। गढ़ा, ग्वारीघाट, जमतरा, चारघाट, बरगी सुकरी और कालादेही रेलवे स्टेशन में यात्री सेवाओं व सुविधाओं का विकास किया जाए। रेल मंत्री पीयूष गोयल से सांसद राकेश सिंह ने दिल्ली में भेंट कर ये मांग की। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अधीनस्थ जबलपुर संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेलवे यातायात की मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। सांसद सिंह ने रेल मंत्री से बताया कि रेल मंत्रालय ने जबलपुर.चांदाफ ोर्ट एक्सप्रेस को जबलपुर बालाघाट रूट पर नियमित चलाने ट्रेन की शुरुआत व उद्घाटन की तारीख शीघ्र तय करने की मांग की है। धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नर्मदा तट ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन पर बालाघाट जाने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की है। ग्वारीघाट स्टेशन में वर्तमान में आरक्षण का कार्य स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय से किया जा रहा है। इसके साथ ही बरगी स्टेशन से समीप ही बरगी डैम भी पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्टेशन है यहां भी सभी ट्रेनों का ठहराव किया जाए।

रेल मंडल के 115 उत्कृष्ट कर्मी सम्मानित
जबलपुर रेल मंडल के 115 कर्मियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। वार्षिक रेल समारोह में रेल सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां हुईं। डीआरएम संजय विश्वास ने उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उत्कृष्ट रेल कर्मी का पुरस्कार मुख्य परिचालन निरीक्षक रवींद्र कुमार अवस्थी सहित वीरेंद्र सिंह बैस, आशीष यादव, निरंजन कुमार, आत्मानंद श्रीवास्तव, ज्ञानेश पसेरिया, शिमला शर्मा, विक्रम जंसारी, परमीत एवं रेल पुस्तकालय के सर्वŸरेष्ठ पाठक का पुरस्कार मनोज पांडे को दिया गया।

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुल के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। आज देश की सुरक्षा में तैनात वीर भारतीय जवानों को सम्मानित जो किया गया। और इसका साक्षी बना जबलपुर। छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के प्रतिष्ठित कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में आयोजित सम्मान समारोह में मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 20 जाबांजों को उनकी शौर्य और वीरता के लिए सेना पदक "वीरता" से अलंकृत कर विजेताओं को सम्मानित किया।

शानदार परेड का दृश्य

इन जवानों का हुआ सम्मान

लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज, मेजर विनायक विजय, मेजर आशुतोष तोमर, मेजर निलव सुरेंद्र, मेजर भानु प्रताप सिंह, मेजर अजय कुमार, कैप्टन पीयूष शर्मा, कैप्टन रंजीत कुमार, कैप्टन सिद्धार्थ दास, कैप्टन रमन तिवारी, हवलदार पवन, हवलदार (अब नायब सूबेदार) हरिबीर सिंह, हवलदार (अब नायब सूबेदार) सुनील सिंह, हवलदार लल्तानल्ज़ोवा, लांस हवलदार (अब हवलदार) सुमित सिंह, नायक रवि रंजन सिंह (मरणोपरांत), नायक समय लाल सिंह, नायक सुरेंद्र यादव, सिपाही रोहित कुमार यादव (मरणोपरांत), पैराट्रूपर हरि वियापक।

शानदार परेड का दृश्य

इससे पहले अलंकरण समारोह की शुरुआत परेड की सलामी के साथ हुई। ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर, जम्मू एंड कश्मीर राइफल रेजिमेंटल सेंटर और कॉर्प्स ऑफ सिग्नल के जवानों ने परेड के जरिये आर्मी कमांडर को सलामी दी। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने दो मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) सहित 20 वीरता पदक प्रदान किए। इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 11 अन्य विशिष्ट सेवाओ के लिए पदक और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को इकाई प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। इस मौके पर पुरस्कार पाने वालों जवानों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह

जबलपुर। पंचवटी में नीचे तट तक जाने के लिए स्थापित की गई लिफ्ट का वीआइपी दौरे से पहले ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। लिफ्ट की भार क्षमता नौ लोगों की है। वीआईपी दौरे के बाद पर्यटक भी इसका उपयोग कर सकेंगे।

स्वर्गद्वारी का दीदार होगा आसान
भेड़ाघाट आने वाले सैलानियों में बच्चे, बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोग भी शामिल होते हैं। उनके लिए सीढ़ी से तट तक जाना और सीढ़ी चढकऱ ऊपर आनक आसान नहीं होता। इसलिए कई पर्यटक पंचवटी से नौका विहार नहीं कर पाते। ऐसे में वे शिव पिंडी, त्रिमूर्ति प्वॉइंट, स्वर्गद्वारी, बादल महल जैसे खूबसूरत स्थलों का दीदार नहीं कर पाते। लिफ्ट शुरू होने से वे बंदरकूदनी तक नौका विहार कर रमणीय स्थलों का दीदार कर सकेंगे।

पंचवटी में स्थापित लिफ्ट
09 लोगों की क्षमता
27 लाख रुपए है निर्माण लागत

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से पंचवटी में 27 लाख रुपए से लिफ्ट स्थापित की गई है। इसका ट्रायल भी हो गया है। वीआइपी दौरे के बाद इसे पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जाएगा।
- एके रावत, सीएमओ, भेड़ाघाट नगर परिषद्

जबलपुर। अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आइएसबीटी) की तमाम व्यवस्थाओं को निजी बस मालिक खुली चुनौती दे रहे हैं। टर्मिनस की जगह बसें सडक़ से ही रवाना की जा रही हैं। निगरानी और रखरखाव की कमी से यहां अतिक्रमणकारी पसर गए हैं। बसों में सवारियों के साथ भारी भरकम लगेज लादा जा रहा है। सडक़ पर बसों की कतार लगने से यातायात व्यवस्था भी चौपट हो रही है। वहीं, बसों की छतों पर लगेज ऊंचाई तक होने से दुर्घटना का खतरा रहता है।

ये था नजारा
दोपहर करीब एक बजे टर्मिनस के बाहर सडक़ पर छिंदवाड़ा, सागर, नरसिंहपुर, मंडला की ओर जाने वाली बसों की कतार लगी थी। सडक़ के किनारे यात्री बैठे थे। बस चालक और परिचालक सवारियों को बसों में बैठने के लिए आवाज लगा रहे थे।

दोनों सडक़ पर बसें
आइएसबीटी की एक मुख्य सडक़ के अलावा सर्विस लाइन पर भी बसें खड़ी थीं। इनकी छतों पर लगेज लोड था।

चौराहे के पहले स्टॉप
आइएसबीटी के अंदर जाने वाली सडक़ तक खड़ी बसें रवाना होने के साथ ही दीनदयाल चौक के पास खड़ी हो रही थीं। इससे यहां मुख्य सडक़ पर जाम के हालात बन रहे थे।

पुलिस प्वाइंट नहीं
बसों की मनमानी की रोकथाम के लिए इस जगह पुलिस का प्वाइंट नहीं था। पता चला कि कभी-कभी पुलिस जवान नजर आ जाते हैं।

आईएसबीटी की सडक़ से बसें रवाना होने की जानकारी सभी को है। यह मामला टीएल बैठक में भी उठाया गया है, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है।
- सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल

सुबह-शाम लगने वाली हल्की जबलपुर। फागुन के करीब आते ही मौसम बदलाव की आहट दे रहा है। अब तक सुबह-शाम लगने वाली हल्की सर्दी धीरे-धीरे गायब हो रही है। दोपहर में धूप तेज होने लगी है। दिन में प्यास बढ़ गई है। गला तर करने के लिए सडक़ किनारे गन्ने और नींबू पानी की दुकानें सजने लगी हैं। पारा उछाल मार रहा है। घर-कार्यालयों में पंखें घूमने लगे हैं। तापमान सामान्य से ऊपर हो गया है। मौसम में बदलाव की बयार आ गइ है। हल्की गर्मी महसूस होने लगी है। हवा का रुख बदलने के साथ अभी पारे में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

गुरुवार को शहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था। शुक्रवार को सुबह के समय तीन-चार घंटे तक उत्तर और उत्तर-पूर्वी हवा चली। ठंडी हवा से मौसम का मिजाज कुछ देर के लिए बदला। इससे अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट हुई। यह 33.2 डिग्री रेकॉर्ड हुआ। लेकिन सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा बना रहा। बाकी समय आयी पश्चिमी हवा से मौसम में गर्मी बढ़ी। शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। यह 16.5 डिग्री रेकॉर्ड हुआ। सामान्य से दो डिग्री सी ऊपर बना रहा।

आद्र्रता सुबह के समय 62 और शाम को 32 प्रतिशत थी। मौसम विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सहायक देवेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी हवा औसतन 1-2 किमी प्रतिघंटा की गति से चली। इससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुइ है। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। लेकिन उसके शहर को प्रभावित करने की सम्भावना नहीं है। शनिवार को मौसम मुख्यत: शुष्क रहने का अनुमान है।

जबलपुर. कोरोना का संक्रमण फिर से तेज हो गया है। देश के पांच राज्यों में संक्रमण का असर कहीं ज्यादा। सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। इस बीच वायरोलॉजी विशेषज्ञों ने वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना के इस संक्रमण से बचने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये कोरोना वायरस 50 वर्ष और उससे ऊपर के लोगों के लिए ज्यादा घातक है। वायरोलॉजी लैब से रोजाना जारी होने वाली कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिलने वाले 65 फीसद से ज्यादा लोग 50 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले हैं। ऐसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष मिश्रा ने कहा है कि कोरोना महामारी का खतरा उम्रदराज लोगों पर ज्यादा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक 50 वर्ष या इससे अधिक उम्र वालों केक शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण वो कोरोना वायरस की चपेट में जल्दी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो हर उम्र के लिए सचेत रहना जरूरी है लेकिन 50 वर्ष या इससे अधिक की उम्र वालों को ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

जबलपुर में बीते दो दिन में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में महगवां परियट पनागर निवासी (55 वर्षीय महिला), सराफा बाजार निवासी (65 वर्षीय पुरूष और 58 वर्षीय महिला), भंवरताल उद्यान के पास नेपियर टॉउन निवासी (62 वर्षीय पुरूष), व्हीएफजे स्टेट निवासी (35 वर्षीय पुरूष), पेंटी नाका निवासी (44 वर्षीय पुरूष), गोरखपुर निवासी (63 वर्षीय महिला), सीएमएम निवासी (34 वर्षीय महिला), बाई का बगीचा घमापुर चौक निवासी (70 वर्षीय महिला) तथा शक्तिनगर निवासी (54 वर्षीय महिला) शामिल है।

इससे पूर्व गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में रामनगर रामपुर निवासी (55 वर्षीय पुरूष), ग्राम नुनियाकला पनागर निवासी (46 वर्षीय महिला), फूटाताल निवासी (84 वर्षीय पुरूष), चेरीताल जबलपुर निवासी (62 वर्षीय पुरूष), गोरखपुर निवासी (27 और 24 वर्षीय युवती), एसबीआई चौक निवासी (40 वर्षीय पुरूष), कृपाल चौक निवासी (51 वर्षीय पुरूष), यादव कॉलोनी निवासी (63 वर्षीय पुरूष), राजेश फार्मा दवा बाजार सिविक सेंटर निवासी (58 वर्षीय पुरूष), रखपुर गुरुद्वारा निवासी (66 वर्षीय पुरूष), पीएनबी कॉलोनी चेरीताल निवासी (78 वर्षीय पुरूष), गली नंबर 11 शांति नगर निवासी (38 वर्षीय पुरूष), प्रोफेसर कॉलोनी माढ़ोताल निवासी (38 वर्षीय महिला), संजीवनी नगर दुर्गा कॉलोनी (63 वर्षीय पुरूष और 56 वर्षीय महिला) तथा एसबीआई कॉलोनी (42 वर्षीय पुरूष) शामिल है।

इस बीच जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसएस दहिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग,कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। लेकिन लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। शारीरिक दूरी, मास्क, सेनीटाइजर और बार-बार हाथ धोने के लिए जारी गाइडलाइन का कदम-कदम पर उल्लंघन हो रहा है। यह स्थिति आने वाले समय में चिंता बढ़ा सकती है।

जबलपुर. मतदाता सूची में गड़बड़ी को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग, कलेक्टर जबलपुर व तहसीलदार शहपुरा को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई आठ मार्च को निर्धारित की गई है।

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में शहपुरा भिटौनी नगर परिषद की मतदाता सूची में गड़बड़ी से संबंधित याचिका दायर की गई। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने इस सिलसिले में राज्य निर्वाचन आयोग, कलेक्टर जबलपुर और तहसीलदार शहपुरा को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

शहपुरा भिटौनी निवासी राजेश सिंह राजपूत की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि शहपुरा-भिटौनी नगर परिषद के लिए तैयार की गई मतदाता सूची में बड़े पैमाने में गड़बडी की गई है। याचिका में कहा गया है कि जिस मकान में वो रहते है, उस मकान पर 60 मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए। याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2011 में शहपुरा नगर परिषद में 9900 मतदाता थे, जो अब 14 हजार हो गए है। अधिवक्ता श्रेयस धर्माधिकारी ने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने इस मामले की शिकायत तहसीलदार और कलेक्टर से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रांरभिक सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जबलपुर। एसपी कार्यालय के एडिशनल एसपी के स्टेनो कार्यालय में पदस्थ एक आरक्षक पर गुरुवार रात एक व्यक्ति समेत उसके दो बेटों ने लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए। आरक्षक के चेहरे पर गम्भीर चोटें आईं। उसका पैर टूट गया। जानकारी लगते ही गोरखपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरक्षक की रिपोर्ट पर दो नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। मामले में शुक्रवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दी है, जिसे पुलिस ने जांच में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि रामपुर छापर निवासी आरक्षक सुरेश तिवारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित एएसपी सिटी के स्टेनो कार्यालय में पदस्थ हैं। गुरुवार रात सुरेश रामपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी निवासी अपने ससुर आरवाय पांडे के घर पहुंचे। उन्होंने अपनी बाइक उनके घर के पास खड़ी कर दी। वे अंदर खाना खा रहे थे। तभी वहां रहने वाले सुभाष ठाकुर समेत उसके बेटे रोहित और जयपाल ठाकुर ने गाड़ी वहां पार्क करने पर आपत्ति की।

आरक्षक सुरेश आवाज सुनकर बाहर आए, तो सुभाष, रोहित और जयपाल ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। सुरेश जान बचाकर घर के भीतर भागे, तो आरोपी घर में घुस गए और वहां भी मारपीट की। .गोरखपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरक्षक को थाने ले जाया गया। वहां आरोपी पक्ष की ओर से भी कुछ लोग पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। गोरखपुर पुलिस ने आरक्षक का मेडिकल परीक्षण कराया और एफआईआर दर्ज की।


आरक्षक सुरेश तिवारी की रिपोर्ट पर सुभाष ठाकुर समेत उसके दोनों बेटों रोहित और जयपाल पर प्रकरण दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने शिकायत दी है, उसकी जांच की जा रही है।
- सारिका पांडे, थाना प्रभारी, गोरखपुर

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.