>>: सरकारी दफ़्तर बना मयखाना, महिलाओं के सामने शुरु कर दी पार्टी, Video में देखें हरकत

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

सरकारी दफ़्तरों में शराबखोरी कोई नई बात नहीं है। कस्बों, शहरों और यहां तक कि जिला मुख्यालयों में भी कई अधिकारी कर्मचारी ऑफिस में ही खुलकर शराब पीते हैं। अब राजधानी भोपाल में भी ऐसी पार्टी होने लगी है। सरकारी दफ़्तर को मयखाना बनाने का एक ऐसा ही मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर शराबखोरों की शिकायत भी कर दी। विभाग की किरकिरी होते देख अफसर हरकत में आए और एक शराबखोर कर्मचारी को निलंबित कर दिया।

सरकारी दफ़्तर को शराब पार्टी का अड्डा बनाने का यह काम खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मुख्यालय में हुआ। ईदगाह हिल्स स्थित यह ऑफिस रोज
रात होते ही मयखाना बन जाता है। यहां तक कि ऑफिस की महिलाओं को भी रात में रोका जाता है और कर्मचारी व साथी उन्हीं के सामने पीना शुरु कर देते हैं।

ऑफिस में होनेवाली शराब पार्टी का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस समय का यह वीडियो है उस समय यहां के लैब में महिला कर्मचारी सैंपलों की जांच कर रही थीं। महिला कर्मचारियों को जब शोर सुनाई दिया तो वो सहम गई और लैब का दरवाजा बंद कर लिया।

इसके साथ ही एक लड़की ने विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मी को सूचना दी। इधर घटना का वीडियो वायरल हो गया जिससे विभाग की काफी किरकिरी हो गई। हरकत में आए अफसरों ने इस मामले में तकनीकी सहायक लखन मदनेकर को निलंबित कर दिया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त नियंत्रक माया अवस्थी ने तकनीकी सहायक मदनेकर को निलंबित किया है।

हैरत की बात तो यह है कि यहां महिला कर्मचारियों से रात में भी काम कराया जा रहा है। अमूमन लैब में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को शाम छह बजे के बाद नहीं रोका जाता है। बताया जा रहा है कि प्रयोगशाला प्रभारी अधिकारी संदीप विक्टर ने सेंपल की जांच पूरा करने के निर्देश दिए हैं जिसके चलते महिला कर्मचारियों को देर रात तक रूकना पड़ रहा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews2400@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.