>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
गोफ एरिया की सुरक्षा में कॉलरी प्रबंधन की अनदेखी, नोटिस लगाकर निगरानी से दूरी Sunday 28 February 2021 06:38 AM UTC+00 ![]() अनूपपुर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत रामनगर उपक्षेत्र में गोफ एरिया की सुरक्षा को लेकर कॉलरी प्रबंधन की उदासीनता बनी हुई है। जिसकी वजह से प्रतिबंधित क्षेत्र में लोगों की जान पर जोखिम बना हुआ है। क्षेत्र में अनेक स्थान ऐसे हैं जहां जमीन धंसककर नीचे बैठ गई है। झीमर कॉलोनी से लगे हुए क्षेत्र में कोयला उत्पादन के बाद जमीन पर बड़े-बड़े गड्ढ़ानुमा गोफ बन गए हैं। जिसकी भरपाई कॉलरी प्रबंधन के द्वारा नहीं किया गया है। क्षेत्र में विचरण करने वाले मवेशियों के साथ ही छोटे बच्चों के प्रति नगरवासी भयभीत बने रहते हैं। लेकिन अबतक किसी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई है। बताया जाता है कि कॉलरी प्रबंधन ने कई एकड़ में फैले गोफ एरिया से बचाव में मात्र नोटिस बोर्ड लगाकर सुरक्षा की खानापूर्ति कर दी है। ऐसे क्षेत्रों की निगरानी या जांच पड़ताल के लिए कभी कार्रवाई नहीं की गई है। धीरे-धीरे वह नोटिस बोर्ड भी अब क्षतिग्रस्त होकर टूट चुका है। जिससे इसका खतरा और भी बढ़ गया है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at mpnews661@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |